अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में सर्द हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather Today 17 December 2023: प्रदेश के वातावरण में पुनः तीव्रता का दौर देखने को मिल रहा हैं। जहां परिवर्तन का क्रम फिर से देखने को मिला हैं। जहां प्रदेश के कई जिलों में मेघों का डेरा देखने को मिलने वाला हैं। मौसम कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक राजस्थान के उत्तर वेस्टर्न भाग में एक चक्रवात परिसंचरण एक्टिव हो गया है और यह मौसम प्रणाली बेहद ज्यादा मजबूत है, जिसके कारण प्रदेश में कल सायंकाल से ही कई जिलों में मेघों ने अपना तांता लगा लिया है। जिसके परिणाम स्वरूप आज और आगामी दिनों में 1 से 2 दिनों तक प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर मामूली से भारी वर्षा और रिमझिम बौछारें पड़ने का अलर्ट जाता दिया गया हैं। जिसके चलते दिन के पारे में भारी कमी रिकॉर्ड की जाएगी। लेकिन मेघों के आने से रात्रि के पारे में जो कमी रिकॉर्ड की जा रही थी, वह अभी रुक सी गई हैं। मगर जैसे ही यह तंत्र दुर्बल होकर समाप्त हो जाएगा, प्रदेश में फिर से एक बार तूफानी सर्दी का आगाज प्रारंभ हो जाएगा।

MP में आगामी दिनों का मौसम:

इधर प्रदेश के मौसम कार्यालय के अनुरूप प्रदेश में राजस्थान में निर्माणित मौसम प्रणाली के चलते अकस्मात मौसम में परिवर्तन रिकॉर्ड किया गया है, इसके साथ ही उत्तर भारत से आ रही हवाएं जो कि प्रदेश में अब 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही है। वह भी मौसम में अपना असर डाल रही है, जिसके चलते से बीते कई दिनों से निरंतर रात्रि के पारे में तीव्रता से कमी रिकॉर्ड की जा रही थी, लेकिन इस स्ट्रॉन्ग मौसम प्रणाली के चलते अभी रात्रि के पारे में आ रही कमी में फिर से विराम लग जाएगा। मगर सुबह का टेंपरेचर बदरा के जाने के कारण से दो से तीन डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है, ऐसे में मौसम कार्यालय ने आगामी हफ्ते तक प्रदेश के कई जिलों में मामूली वर्षा और रिमझिम बूंदाबांदी की भी आशंका जताई गई है। मौसम कार्यालय का अनुमान है कि 22 दिसंबर से मौसम में फिर से एक बार विशाल परिवर्तन देखा जाएगा, जिसके चलते 25 दिसंबर तक मौसम में एक बार फिर सामान्य वर्षा होगी। जिसके चलते प्रदेश में सर्दी का एक और सिलसिला भी प्रारंभ हो जाएगा।

इन जिलों में वर्षा की आशंका:

प्रदेश मौसम कार्यालय के मुताबिक प्रदेश के उमरिया, पचमढ़ी, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर में हाल ही रात्रि का टेंपरेचर 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है, वहीं भोपाल और इंदौर के मौसम की बात करें तो इन संभागों में रात्रि का पारा 10 से 15 डिग्री के दौरान में रिकॉर्ड किया जा रहा है। जहां आगामी सप्ताह में एक और स्ट्रॉन्ग मौसम प्रणाली के एक्टिव होने से 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में वर्षा होने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर एवं हिमालय से पहाड़ी क्षेत्रों में एक्टिव होगा, जिसका असर भी मध्य प्रदेश के वातावरण में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से सटे जिलों में कोहरे की आशंका भी अधिक से अधिक जताई जा रही है।