IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rainfall Alert Today: एक बार फिर देश के कई राज्यों के टेंपरेचर में भारी कमी रिकॉर्ड की जा रही है। जिससे सर्दी भी काफी विशाल मात्रा में बढ़ रही है। इस दौरान मौसम कार्यालय ने उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों के वातावरण को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई है। इधर मौसम कार्यालय के मुताबिक जम्मू-कश्मीर लद्दाख गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज और इतवार को भयंकर स्नोफॉल देखा जा सकता है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में आज तूफानी वृष्टि के संकेत जताए गए हैं।

मौसम विभाग की द्वारा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 16 और 17 दिसंबर को स्नोफॉल की आशंका भी जाता दी गई है। वहीं, तमिलनाडु और केरल में मामूली से भारी वृष्टि होने की आशंका व्यक्त कर दी गई है।

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

इधर दिल्ली-NCR में सर्दी का भीषण प्रभाव देखने को मिल रहा है। जहां दिल्ली में शुक्रवार की अल सुबह वातावरण की सबसे अधिक सर्दी रही। मौसम कार्यालय ने बताया कि आज बादल क्लियर रहेंगे। जहां प्रभात के वक्त घना कोहरा छाने के संकेत जताए गए हैं। जिस पर अधिक से अधिक और कम से कम टेंपरेचर क्रमश: 25 और पांच डिग्री के मध्य ही बने रहने के आसार जताए गए हैं।

पहाड़ी स्थानों में स्नोफॉल के संकेत

IMD के अनुरूप, पहाड़ी इलाकों में आज और कल भीषण स्नोफॉल और वृष्टि की आशंका जताई गई है। मौसम कार्यालय के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज और इतवार को भी स्नोफॉल हो सकता है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में आज वृष्टि और स्नोफॉल का अंदेशा जताया गया हैं।

यूपी-बिहार में प्रचंड ठंड का प्रभाव जारी

उत्तरप्रदेश के टेंपरेचर में काफी ज्यादा कमी रिकॉर्ड की गई हैं। जिसके चलते सर्दी भी काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। मौसम कार्यालय के अनुसार, आज मौसम में बड़ा परिवर्तन देखा जाएगा। आगामी पांच दिनों तक मेघों का जमावड़ा देखने को मिल सकता हैं। वहीं, बिहार में आगामी तीन दिनों तक प्रभात के वक्त कोहरे और काली चादर ओढ़े रहने का दृश्य देखा जाएगा। पछुआ पवन के चलते दिन रात के वक्त कहरभरी शीत ऋतु देखने को मिलेगी।

उत्तरखंड-हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

यहां हिमाचल प्रदेश में आज मामूली वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का विकराल रूप लेने का अंदेशा जताया गया है। मौसम कार्यालय के संचालक का मानना है कि दो दिन का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कुछ खास असरदार दर्ज नहीं किया गया था। अब शनिवार को अधिकांश हाईट वाले इलाकों में बेहद मामूली बर्फबारी होने के प्रबल आसार जताए गए है। वहीं, IMD ने उत्तराखंड के मौसम की इन्फॉर्मेशन देते हुए बताया कि आज अर्थात शनिवार को प्रदेशभर में मौसम के साफ बने रहने के संकेत जताए गए हैं। इधर पर्वतीय इलाकों में पाला और मैदानी भागों में कोहरा समस्याओं का सबब बन सकता है।

केरल और तमिलनाडु में वर्षा को लेकर चेतावनी जारी

वहीं, मौसम कार्यालय ने दक्षिण भारत के तमाम राज्यों में वर्षा की आशंका जाहिर कर दी गई है। मौसम कार्यालय के अनुसार,16 और 17 दिसंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे में सामान्य से भारी वृष्टि की आशंका जताई गई है। साथ ही दक्षिण तमिलनाडु में आज से 19 दिसंबर और केरल में 16 से 17 दिसंबर को भिन्न भिन्न जगहों पर तीव्र बारिश होने की आशंका व्यक्त कर दी गई है। साथ ही आज से 19 दिसंबर तक लक्षद्वीप के दूसरे दूसरे इलाकों पर भयंकर वर्षा हो सकती है।