Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों के घर होगी धन की बारिश, जॉब संबंधी समयाओं का होगा निवारण, धैर्य के साथ बढ़ते रहें आगे

Simran Vaidya
Published on:

Aaj Ka Rashifal 29 september : आज हम बात करेंगे 29 सितंबर दिन शुक्रवार के राशिफल की जहां हम जातकों के साथ होने वाली प्रत्याशित और अप्रत्याशित सत्य और अंदाजन घटनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से हम प्रत्येक राशि वाले जातकों के ग्रह गोचर की स्थिति में एक खास अध्ययन करते हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों को लंबे समय से कार्य को लेकर आ रही अड़चनों का आज होगा निपटारा। आज अच्छा प्रस्ताव खुद आपके पास चल आएगा। जिससे आपकी बेरोजगारी का चुटकियों में समापन हो जाएगा। आज आप खुद को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रखें और जॉब के इंटरव्यू पर जाने से पहले कंपनी की जानकारी जरूर निकाल लें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातकों को समाज से जुड़े कार्यों को हित में रखते हुए आपको कोई बड़ा पोस्ट मिल सकता हैं। आपकी रुचि आज धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अत्यधिक रहेगी। आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा व्यतीत होगा। जिसके कारण आपकी सेहत पर भी मामूली सा असर देखा जा सकता हैं। आपके द्वारा किसी बड़े प्रोग्राम का आयोजन हो सकता हैं।

मीन राशि

मीन राशि वाले जातकों का आज का दिन हंसी खुशी और मनोरंजन में व्यतीत होने वाला हैं। आपको खुद को किसी के भी सामने सही साबित करने की आवश्यकता नहीं हैं। आप अपने कर्मों पर ध्यान देते रहें। सब उचित ही होगा। आज आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहेंगे। जिससे सब दूर आपकी तारीफ भी होगी। धैर्य के साथ बढ़ते रहें आगे।