भीषण गर्मी के प्रकोप से नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Share on:

देशभर में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी पर अपना बयान देते हुए कहा है कि अप्रैल महीने की शुरुआत में ही तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार का दिन इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा था. वहीं, अगले सात दिनों तक तापमान में ओर भी बढ़ोतरी हो सकती है.

IMD के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ने की सबसे ज्यादा संभावना है और मैदानी इलाकों में अभी तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 10 अप्रैल तक तापमान हर दिन बढ़कर नए रिकॉर्ड बना सकता है. विभाग ने कहा कि, तापमान 44 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है. साल की शुरू होने के तीसरे महीने से ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. देशभर के कई राज्यों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

रविवार को मौसम विभाग (IMD) ने अप्रैल को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के अनुसार, उत्तर, पश्चिम और मध्य राज्यों में अप्रैल में भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ने वाला है. रविवार को जारी हुए पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले पांच दिनों में दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. साथ ही लू भी चलने की आशंका है.