MP में नहीं होगा हिजाब बैन, 24 घंटे के अंदर खारिज हुआ स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान

Akanksha
Published on:

भोपाल। कर्नाटक में कई दिनों से जारी भगवा-हिजाब का मामला लगातार आग पकड़ रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया था। लेकिन अब प्रदेश की शिवराज सरकार (MP Shivraj government) ने अपने ही नेता के बयान को खारिज कर दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने फिलहाल हिजाब पर चल रहे कर्नाटक प्रयोग को मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने अपने स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान को अपनी सरकार के प्रवक्ता से खारिज करा दिया है।

ALSO READ: MP Cabinet Meeting: लिए गए महत्वपूर्ण फैसलें, फसल बीमा के बारे में सीएम ने ये कहा

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने 24 घंटे के अंदर अपना बयान वापस ले लिया है। बता दें फिलहाल मध्यप्रदेश में हिजाब बैन नही होगा। इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर मंगलवार को बयान दिया था। परमार ने कहा था कि, हिजाब यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नही है।अगर प्रदेश में कहीं कोई हिजाब पहनकर स्कूल आता है तो उस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। हम स्कूल यूनिफॉर्म कोड को लेकर काम कर रहे हैं।अगले सत्र से पहले यूनिफॉर्म कोड पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।

ALSO READ: आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण गाइडलाइन अनुसार समस्त कार्यवाही पूरी करने के निर्देश

वहीं परमार के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश (MP) सुर्खियों में आ गया था। कहीं इस बयान की आलोचना हो रही थी तो कुछ लोग इस बयान को सराह रहे थे। लेकिन बुधवार को कैबिनेट बैठक में शिवराज ने अपने मंत्री के बयान की हवा निकाल दी। बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि, हिजाब पर बैन का कोई प्रस्ताव नही है। मिश्रा ने कहा-हिजाब पर प्रतिबंध का मामला कर्नाटक के हाईकोर्ट में विचाराधीन है। मध्यप्रदेश में इस तरह का कोई प्रस्ताव नही है। हालांकि हमेशा की तरह उन्होंने इस मामले को भी कांग्रेस के मत्थे मढ़ दिया।