Numerology 28 October: इन मूलांक वाले जातकों की आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार, होगी धन की बारिश, मिलेगा उच्च पद

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 28 October: न्यूमरोलॉजी की गणना के अनुसार आज इन मूलांक वाले जातकों पर होगी धन की बारिश। मिलेंगे ऊंचे मुकाम। जानने के लिए जरूर पढ़ें हमारा अंक राशिफल अर्थात न्यूमरोलॉजी।

मूलांक 1

मूलांक 1 इन मूलांक वाले जातकों के कार्यों में आएगी भयंकर गति। होगा एक अलग ऊर्जा का संचार। बिगड़े हुए कार्य भी आएंगे बनते हुए नजर। आप आज अपनी वाणी को मधुर बनाए रखें। अन्यथा इसके चलते आपके भविष्य में कई सारे कार्य बिगड़ सकते हैं। जिसके गुनहगार केवल आप ही होंगे। इसलिए सोच विचार कर ही किसी महत्वपूर्ण नतीजे पर आए। आज आपके उच्च अफसरों संग रिश्ते मजबूत होंगे जिसका लाभ आपको फाइनेंशियल दृष्टिकोण से मजबूत बनाएगा।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों को व्यवसाय और व्यापार में विस्तार के अनेकों मौके मिलने वाले हैं। जहां आप खुद पर निर्भर होकर अपनी हर खराब से खराब परिस्थिति को खुद के बल पर मजबूत बना लेंगे। जिसके चलते आपको राजनीति में हाथ आजमाने का एक अवसर जरूर मिलता हुआ नजर आएगा। या फिर आपको कोई उच्च पद भी हासिल हो सकता हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आप भवन भूमि का लाभ उठाने हेतु योग्य हो जाएंगे। आपके घर में हंसी खुशी का माहौल लगातार बना रहेगा।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों को आज किसी गंभीर बीमारी से निजात मिलने के साथ ही सेहत में सुधार आने के प्रबल आसार दिख रहें हैं। अपने माता पिता संग संबंध मजबूत रखें। उत्साह होना अच्छी बात का संकेत हैं। लेकिन आप अतिउत्साह से बचें वरना आपका कोई बड़ा नुकसान होने के आसार बनते हुए दिख रहे हैं।आज आपको अपने निकट मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलने वाला हैं। जहां आप खुद को उदास और मजबूर महसूस नहीं कर पाओगे।आज किसी के साथ लेनदेन से बचें।