अगले कुछ घंटो में इन जिलों में धूल भरी आंधी-वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

मध्य प्रदेश में आज तूफानी हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है। पिछले कुछ दिनों से शहरवासियों को भीषण गर्मी और असहनीय गर्मी झेलनी पड़ रही है। बारिश के आने से राज्य में तापमान में थोड़ी कमी आई है। मौसम विभाग ने आज रविवार को अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जताया है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मध्य प्रदेश में रविवार को भी दो विपरीत मौसमी परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है। इंदौर समेत प्रदेश के अधिकाँश जिलों में आंधी-बारिश का अनुमान है। वहीं गुना समेत 9 जिलों में दोपहर के समय तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। रविवार को शाम तक जिलों में आंधी-बारिश हो सकती है।

‘इन जिलों में बारिश का अलर्ट’

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, बैतूल, बड़वानी, इंदौर, शाजापुर, पचरा, छतरपुर, टीकमगढ़,हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, खंडवा, खरगोन, सतना, अनूपपुर, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट, मैहर और पंढुर्ना जिले में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट है।

‘मानसून का आगमन’

9 जून को दक्षिण-पश्चिमी मानसून अरब सागर के कुछ और भागों, कर्नाटक के अधिकांश भागों, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ और भागों और तटीय आंध्र प्रदेश में आगे बढ़ गया। साथ ही बंगाल की खाड़ी के मध्य-पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी भागों के अधिकांश भागों में भी बढ़ चूका है। माना जा रहा है कि कुछ दिनों के अंदर मानसून प्रदेश में प्रवेश कर जायेगा।