अगले कुछ घंटो में इन जिलों में आंधी-वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:
IMD Alert

पिछले सप्ताह से राज्य के अधिकांश जिलों में बेमौसम बारिश हो रही थी। वहीं, अब दूसरी तरफ राज्य के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है, साथ ही, कुछ जिलों में लगातार बारिश हो रही है। आज से अगले पांच दिनों तक राज्य के कुछ जिलों में बेमौसम बारिश, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग ने अधिकांश जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को भिंड, अनूपपुर टीकमगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, पन्ना, दमोह, सागर, अशोकनगर, जबलपुर, इंदौर, देवास, आगर मालवा, नरसिंहपुर, हरदा, शाहजहाँपुर , मंदसौर,बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नीमच जिलों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है।

शनिवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान बढ़ गया था। शाजापुर और गुना में पारा 43 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। भोपाल में पारा 41.8 डिग्री, इंदौर में 41.3 डिग्री, जबलपुर में 40.3 डिग्री दर्ज किया गया।

‘इन जिलों में हो सकती है बारिश’

मौसम विभाग ने खरगोन, बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, धार, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, दो दर्जन से अधिक जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है।