IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rainfall Alert Today: पिछले कई दिनो से कहरभरी वर्षा के चलते बंगाल की खाड़ी के ऊपर शुक्रवार (1 दिसंबर) को बनी नमी के दौरान भारत मौसम विज्ञान कार्यालय (IMD) ने दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट की भी चेतावनी जारी कर दी हैं। इसके फलस्वरूप इतवार और सोमवार (3 और 4 दिसंबर) को वृष्टि की भविष्यवाणी भी जारी कर दी गई है।

मौसम कार्यालय के अनुसार, शुक्रवार (1 दिसंबर) प्रात लगभग साढ़े पांच बजे दक्षिण-पू्र्व और उससे लगे बंगाल की खाड़ी में एक कम बनी का इलाका बना हुआ है। जहां अभी यह उसी रूप में उस इलाके में है। इसके दौरान आहिस्ता आहिस्ता 3 दिसंबर के करीब करीब और तेज होकर साइक्लोनिक तूफान ‘मिचौंग’ में तब्दील होने की आशंका जताई गई है और 4 दिसंबर की सायंकाल के इर्द गिर्द चेन्नई और मछलीपट्टनम के समय दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटों को साइक्लोनिक तूफान की जगह पहुंच सकता है।

वहीं, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में शुक्रवार को बेहद सामान्य से भारी बरसात समेत थंडर स्टॉर्म (आंधी-तूफान) की भयंकर हलचल और गरज के साथ आसमानी आफत गिरने के साथ ही वज्रपात से संबंधित हादसे घटित होने की प्रबल आशंका जारी कर दी गई हैं।

शुक्रवार को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दक्षिणी हरियाणा के समीप समीप निर्माणधीन हुआ है, इसके अतिरिक्त चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी-पूर्वी अरब सागर और उससे जुड़े हुए उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के तट पर स्थित हैं।

मछुआरों को रहना होगा सचेत

भारी वर्षा के चलते एक बार फिर मछुआरों के लिए अगले 24 घंटे के लिए दक्षिणी अंडमान सागर के लिए भविष्यवाणी जारी कर दी गई है और आवश्यक रूप से भविष्यवाणी दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उससे लगे हुए पश्चिमी मध्य, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के लिए आशंका जता दी गई है।

जिसके पश्चात 2 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के लिए मछली पकड़ने वाले मछुआरों को अंदेशा जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश के तट और तमिलनाडु के तट के लिए मछुआरों को भविष्यवाणी जारी कर दी गई है। जिसके चलते 5 दिसंबर तक के लिए भविष्यवाणी जारी कर दी गई है। जो मछुआरे अभी बड़े डीप समुंदर में हैं, उन्हें तत्काल लौटने की राय दे दी गई है।यहां पर IMD ने X पर एक पोस्ट के जरिए जताया हैं कि, ”उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल के लोकल रहवासियों को 3 दिसंबर को मूसलाधार बारिश (204.4 मिमी से ऊपर) और 4 दिसंबर को तेज से तीव्र बारिश का एहसास होने की आशंका जताई गई है।

कहां होगी भारी वर्षा?

आपको बता दें कि उत्तर भारत के कुछ भागों में 2-3 दिसंबर को कोहरा पड़ने के संकेत भी जताए गए हैं। वहीं, 2 दिसंबर से उत्तरी-तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में तूफानी वर्षा की शुरुआत हो चुकी है। 2 दिसंबर को ही दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में वृष्टि होने की जोरदार आशंका जताई गई है।

3 दिसंबर को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में वृष्टि का प्रभाव फैलने की आशंका जताई गई है। 4 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश तेज से तेज वर्षा कुछ एक स्थलों पर अपना प्रभाव दिखा सकती है और एक-दो जगहों पर ताबड़तोड़ वृष्टि हो सकती है। जहां 4 दिसंबर को रायलसीमा में तीव्र से अत्यंत प्रलयकारी बरसात देखने को मिल सकती है, तेलंगाना और दक्षिणी ओडिशा में भी 4 दिसंबर को तेज वृष्टि देखने को मिल सकती है।

4 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में तीव्र से तेज बरसात हो सकती है और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर वृष्टि हो सकती है। एक दो जगहों पर काफी भयंकर वर्षा हो सकती है। जहां, तटीय तमिलनाडु और उत्तरी तटीय तमिलनाडु में 4 दिसंबर को जोरदार से जोरदार बारिश की आशंका जताई गई है।

5 दिसंबर को इन इलाकों पर वर्षा का पूर्वानुमान जारी

5 दिसंबर को तमिलनाडु और रायलसीमा में भयंकर तीव्र वृष्टि होने की आशंका जताई गई है लेकिन तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में वृष्टि होने के जोरदार संकेत दर्शाए गए है। जिस पर 5 दिसंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश मे अत्यंत से तीव्र बरसात के चलते भीषण बारिश के अंदेशे जारी कर दिए गए है। इसके साथ ही 5 दिसंबर को दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में तेज से तेज वृष्टि की शंका जारी कर दी गई है। मौसम कार्यालय के अनुसार, 5 दिसंबर को तमिलनाडु और रायलसीमा में वृष्टि अल्प होने की आशंका जताई गई है लेकिन तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में वर्षा हो सकती है। जिस पर 5 दिसंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश मे भयंकर से तीव्र वर्षा होने का अंदेशा जताया गया है। इसके संग संग 5 दिसंबर को दक्षिणी ओडिशा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भारी वृष्टि हो सकती है।