अगले कुछ घंटो में आंधी-तूफान के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

फिलहाल मध्य प्रदेश में कहीं गर्मी तो कहीं ठण्ड का मौसम है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की भी सम्भावना है। बता दें कि बीतें कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में ओला और बारिश का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है।

इस दौरान बेमौसम बारिश और प्रदेश के कई राज्यों में ओलावृष्टि की वजह से सभी की समस्या बढ़ गई है। इस दौरान ओलावृष्टि और बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ और प्रदेश में बारिश के आसार रहेंगे। इसके साथ ही रात के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी:

प्रदेश में बदलते मौसम को देख मौसम विभाग ने राज्य में चेतावनी जारी कर कहा कि अभी कुछ दिन और प्रदेश के कई जिलों में बारिश की सम्भावना है। इसके साथ ही कई शहरों में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि के भी आसार जताए है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और प्रदेशवासियों को इस मौसम से राहत नहीं मिलेगी। कुछ जिलों में बारिश के साथ घना कोहरा भी छाया रहेगा।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

कल यानी 17 फरवरी से एक बार फिर प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बन्स एक्टिव होना है। जिसके कारण कई जिलों में बारिश के आसार है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक कई जगह हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी। ग्वालियर-चंबल संभाग में भी भारी बारिश की सम्भावना जताई जा रही है। प्रदेश के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी के साथ-साथ आंधी-तूफान का भी ज़िक्र है। इसके साथ कटना, पन्ना, दमोह, मुरैना, शिवपुरी,सतना और रेवा के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।