प्रदेश के इन 8 जिलों में अगले 24 घंटो में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। कभी गर्मी तो कभी बारिश देखने को मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी देखी गई है। बीतें दिन रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई। भोपाल सहित सिवनी, उज्जैन, बालाघाट में बारिश हुई।

अप्रैल में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मजबूत सिस्टम सक्रिय हुआ है। इसके कारण तूफान, बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की स्थिति बनेगी।

मध्य प्रदेश के मौसम का मिज़ाज़:

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अप्रैल और फिर 13 अप्रैल को दो पश्चिमी विक्षोभ के देश में पहुंचने की उम्मीद है। इसके चलते आने वाले पूरे हफ्ते तक ऐसी गतिविधियां जारी रह सकती हैं। सोमवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों सहित भोपाल और सागर के कुछ इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। बारिश की गतिविधि के कारण आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और आंधी-तूफान का मौसम 10 से 12 अप्रैल तक जारी रह सकता है। इसके साथ दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। माना जा रहा है कि मंगलवार से आंधी और बूंदाबांदी की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं।