अगले कुछ घंटो में इन जिलों में आंधी-हीटवेव के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:
IMD Alert

प्रदेश में इस समय मिला-जुला माहौल चल रहा है। कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है तो कुछ इलाकों में बेमौसम बारिश हो रही है। इस बीच 22 मई को राज्य के छिंदवाड़ा और सिवनी में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से व्यापक नुकसान हुआ है भारतीय मौसम विभाग ने आज यानी 23 मई को इस क्षेत्र और कुछ जिलों में बारिश और 30 से 40 किमी की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई है।

‘इन जिलों में लू का अलर्ट’

इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में तपिश का दौर जारी है। लू के साथ-साथ रात का तापमान भी बढ़ने का अनुमान है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, सागर और उज्जैन सहित कई जिले हीटवेव अलर्ट के अंतर्गत हैं।

‘ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया’

साथ ही प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश के शिवपुरी, दतिया, गुना, सागर, नौगांव, खजुराहो, शाजापुर, दमोह, खंडवा, खरगोन,और धार में तापमान 44 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया है।

‘कई जिलों में लू का रेड अलर्ट’

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है। नौतपा 25 मई से शुरू होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान राज्य में तापमान 48 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना है। गौरतलब है कि इस समय प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है।