अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Update Today: बीते काफी दिनों से राजधानी समेत पूरे मध्य प्रदेश में अब पल पल मौसम का हाल परिवर्तित होने लगा है। जहां प्रदेश में अब रात्रि का कम से कम टेंपरेचर बड़ी ही तीव्रता के साथ नीचे गिर रहा है। जिसके चलते मौसम में सवेरे और सायंकाल को पिंक ठंड का अनुभव तीव्रता के साथ दर्ज किया गया है। यहां नवंबर महीने के दो हफ्ते बचने के बाद अब मौसम में परिवर्तन आना प्रारंभ हुआ है। जहां रात्रि के पारे में उछाल के साथ अब पुनः मंदी दर्ज की जा रही है लेकिन दिन का पारा अभी भी 30 डिग्री से लेकर 33 डिग्री के इसके इर्द गिर्द बना हुआ है। जहां दिन के पारे में अभी भी सिर्फ दो से तीन डिग्री की कमी आई है। जबकि रात्रि के टेंपरेचर में तकरीबन 2 डिग्री के लगभग कमी रिकॉर्ड की जा रही है।

20 नवंबर के बाद मौसम दिखाएगा अपने तेवर

ऐसा माना जा रहा है कि 20 नवंबर के करीब करीब प्रदेश के मौसम में तीव्रता के साथ परिवर्तन आएगा और एक बार प्रदेश में फिर से भयंकर सर्दी का सिलसिला कायम हो जाएगा। हालांकि मौसम में इस बार हुए बदलाव के चलते प्रदेश में अभी तक जो शीतलता होनी चाहिए थी, वह अभी भी ओझल है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक अब जब जम्मू कश्मीर और हिमाचल समेत पहाड़ों में हो रही भीषण बर्फबारी ने राजधानी में मौसम ही बदल दिया है। यहां 12 नवम्बर के बाद से प्रदेश में रात के पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई हैं। इसके साथ ही प्रदेश भर में अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. दीपावली की रात्रि से ही रात्रि के पारे में तीव्रता से कमी रिकॉर्ड की जा रही है।

दिन के पारे में भी आएगी मंदी

यहां अब उत्तरी पश्चमी सर्द हवाएं मौसम में हौले हौले सर्दियों का का अनुभव कराएंगी। जहां सूर्यास्त होने के बाद ठंडक भी बढ़ गई है। मौसम कार्यालय के अनुमान के मुताबिक आगामी दिनों में दिन के पारे में भी 3 से 4 डिग्री की कमी रिकॉर्ड की जाएगी और अब ऐसे में कड़ाके की सर्दी का अनुभव होने लगेगा। प्रदेश में मौसम जैसे-जैसे अंगड़ाई लेगा, तीव्र सर्दी का सिलसिला अब प्रवेश कर लेगा। आगामी तीन दिनों में सवेरे एवं रात्रि के टेंपरेचर में 3 से 4 डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में आज से एक्टिव हुए चक्रवात परिसंचरण के चलते एक बार पुनः मौसम में भयंकर बदलाव देखने को मिलेगा।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा प्रभाव

यहां MP के मौसम कार्यालय के अनुमान के मुताबिक, 17 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में एक न्यू मौसम प्रणाली सक्रिय होने वाली है, जिससे मौसम में काफी फर्क पड़ने के साथ और भी अधिक सर्दी बढ़ेगी और अगले 2-3 दिनों प्रदेश के कई जिलों में भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, सागर छतरपुर, टीकमगढ़ में मौसम में बड़ा परिवर्तन आने की आशंका जताई गई है, इस बीच कई हिस्सों में मामूली वर्षा हो सकती है।हालांकि मालवा-निमाड़ में मौसम अभी और साफ बना रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आगे की तरफ बढ़ने से नवंबर आखिरी से प्रदेश में दस्तक हवा का सिलसिला स्टार्ट होने लगेगा और ठंड में भी इजाफा हो जाएगा।