IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rain Alert: देशभर में पुनः वर्षा ऋतु का आगमन होने जा रहा है। वहीं तीव्रता के साथ मौसम में हो रहे परिवर्तनों के चलते आज उत्तरप्रदेश और बिहार के छिटपुट इलाकों में मामूली से भारी वर्षा के संकेत जताए गए हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ एक भागों में भी वर्ष के आगमन का अंदेशा जताया गया हैं। साथ ही बताया गया है कि एक हफ्ते के भीतर भीतर देश से वर्षाऋतु विदा ले लेगी और नवरात्रों से पूर्व ही शीत ऋतु प्रवेश करने के लिए आतुर हैं। मौसम कार्यालय ने इस विषय में अपने अनुमान जता दिया गया हैं। वहीं स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे में कई राज्यों में मामूली वर्षा हो सकती है।

दरअसल मौसम कार्यालय के अनुमान मुताबिक एक कम नमी का इलाका निर्मित हो रहा हैं।कोंकण और गोवा के समुद्र तटों के समीप पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है, जबकि एक अन्य कम नमी का इलाका उत्तर-पूर्व और समीपवर्ती बंगाल की खाड़ी की ओर निर्मित हो रहा हैं। नेक्स्ट दो से तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम मध्य भारत के अलावा अन्य इलाकों से वापसी करने के लिए ऐसे कई हालातों में सुधार संभव है। इसी के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गंगीय पश्चिम बंगाल में इतवार तक, तेज गरज-चमक के साथ मामूली से भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई हैं।

यहां उत्तर पूर्व के विषय में बात करें तो अक्टूबर के पहले हफ्ते में असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मामूली से जोरदार वर्षा के साथ आंधी, बिजली के एक वृक्ष गिरने की आशंका भी जताई गई है। दिल्ली सहित उत्तर भारत के राज्यों में सवेरे और सायंकाल के वक्त मामूली सर्द का एहसास होने लगा है। मौसम कार्यालय की मानें तो भारत के मैदानी हिस्सों में सवेरे और रात्रि के वक्त सामान्य धुआं दिखाई से सकता हैं। कुछ मौसमी हादसों के दौरान मामूली रिमझिम की बूंदे बरस सकती हैं। लेकिन उत्तर भारत में अभी मौजूदा समय में वर्षा की आशंका बहुत कम जताई गई हैं।

इस दौरान, झारखंड में रविवार से मंगलवार तक और ओडिशा में ट्यूजडे तक इसी प्रकार का वेदर रहेगा। जबकि मौसम कार्यालय की तरफ से इतवार से मंगलवार तक बिहार के साथ-साथ सोमवार और मंगलवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी इसी प्रकार के मौसम की चेतावनी जारी कर दी गई है। IMD के अनुसार 30 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल में और 30 सितंबर, 1 जनवरी और 2 फरवरी को ओडिशा में भिन्न भिन्न जगहों पर सर्वाधिक मूसलाधार बारिश होने की आशंका जताई है है। अंडमान द्वीप समूह में 65 मील प्रत्येक घंटे की तेज हवाओं के साथ आंधी भरा मौसम बना रहने का अंदेशा जताया गया हैं।

वहीं आज, देश के अधिकतर भागों में सामान्य से भारी वर्षा होने की आशा जताई गई है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के घाट क्षेत्रों में भिन्न भिन्न स्थलों पर भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है। कर्नाटक, केरल और माहे में भी कल 29 सितंबर से आने वाले 1 अक्टूबर के दौरान वर्षा होने की प्रबल आशंका जताई गई है। तटीय केरल और कर्नाटक में आज कहीं कहीं भयंकर बारिश होने की आशंका जताई गई है। वहीं कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 1 अक्टूबर तक मामूली से भारी वर्षा के साथ आंधी और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जताया गया है। मध्य भारत में 2 अक्टूबर तक सामान्य से भारी वृष्टि, साथ ही कुछ भिन्न भिन्न स्थानों पर धुआंधार वर्षा होगी।