प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटो में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

मध्य प्रदेश में बीतें कुछ दिनों से भारी बारिश और आंधी-तूफान का दौर है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन और प्रदेश में इस तरह का मौसम रहेगा। मध्य प्रदेश में लगातार पांच से साथ दिनों के बाद तूफान, बारिश और ओलावृष्टि का दौर थम गया। बुधवार को मौसम साफ रहेगा, जिससे गर्मी का असर तेज हो सकता है।

प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़:

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को धार, मंडला, नौगांव, गुना, नर्मदापुरम, रतलाम, खंडवा, रीवा, सतना और खजुराहो में पारा 39 से 41 डिग्री के बीच दर्ज किया गया था। वहीं, भोपाल, मलाजखंड, सागर, इंदौर, जबलपुर, दमोह, सीधी और उमरिया में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के असर को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

मंगलवार को भी प्रदेश के जबलपुर, बैतूल, रतलाम और सिवनी जिलों में हल्की बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि यह पहली बार है कि अप्रैल में सात दिनों तक लगातार बारिश हुई है। अप्रैल में इतनी लंबी बारिश पहले कभी नहीं हुई। लगभग सभी जिलों ने अप्रैल की बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बुधवार को राज्य के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, मौसम के मिजाज में बदलाव का संकेत मिल सकता है। जबकि जबलपुर, रतलाम, सिवनी और बैतूल में हल्की बारिश होने की सम्भावना है। इसके साथ ही खजुराहो, धार, सतना और रतलाम में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।