IMD Alert : भारत के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड, बर्फबारी और बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानों में बारिश और कोहरा घना हो गया है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में दो दिन से घना कोहरा छाया हुआ है। इस कोहरे और ठंड के कारण लोगों को सड़क पर सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रेलगाड़ियां और उड़ानें भी लेट हो रही हैं।
देश में मौसम का मिजाज
बीते 24 घंटों में मौसम में कई बदलाव देखे गए। उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण पंजाब और दक्षिण हरियाणा में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में शीतलहर चली, जबकि छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में ग्राउंड फ्रॉस्ट (सर्दी के कारण ज़मीन पर बर्फ की परत) देखने को मिला। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, और उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, असम, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 0 से 100 मीटर तक हो गई।
पश्चिमी विक्षोभ और बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिन में भारत के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश, कोहरा और शीतलहर का असर बढ़ेगा। पंजाब से सटे पाकिस्तान में लो प्रेशर एरिया की स्थिति बनी हुई है, जिससे मौसम पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में भी लो प्रेशर एरिया बन रहा है। 10 से 12 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे हल्की बारिश हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने 5 और 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 5 और 6 जनवरी को हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है। उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी 6 जनवरी को छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 7 और 8 जनवरी को पूर्वोत्तर भारत के सभी 8 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
इन राज्यों में घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 6 और 7 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी, जबकि उत्तर मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाने और शीतलहर चलने की संभावना है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है और सड़क यातायात, रेल, और हवाई यात्रा में देरी हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में चिल्लई कलां का असर
जम्मू और कश्मीर में चिल्लई कलां के 15 दिन पूरे हो चुके हैं और अब 25 दिन बाकी हैं। चिल्लई कलां की सर्दी पूरे राज्य में महसूस होगी, इसके बाद चिल्लई-खुर्द और चिल्लई-बच्चा का दौर शुरू होगा, जब जम्मू कश्मीर में और भीषण ठंड पड़ेगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश में शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में 5 और 6 जनवरी को बर्फबारी और बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में भी 7 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई गई है। 8 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है।
मौसम का अवलोकन – शीत दिवस पिछले 24 घंटों के दौटान 04.01.2025 को 0830 IST तक
Observed Cold Day During past 24 hours till 0830 hours IST of 04.01.2025 #weatherupdate #india #weatherforecast #weathernews #coldday #rajasthan #Haryana #Punjab #uttarpradesh@ndmaindia… pic.twitter.com/VRJkLS79ha
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 4, 2025
Rainfall Warning : 05th January 2025
वर्षा की चेतावनी : 05th जनवरी 2025Press Release Link (04-01-2025): https://t.co/icpI7C6CvY#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #JammuandKashmir #himachal #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@HPSDMA… pic.twitter.com/8x7Oip17p7
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 4, 2025