अगले कुछ घंटो में प्रदेश के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

MP Weather: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। एमपी के कई स्थानों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। जिसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखा जा रहा है। इस कारण कई शहरों में बादल छाए रहे। इसके साथ कहीं- कहीं पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के नियमनुसार आज प्रदेश के ग्वालियर, चंबल सहित प्रदेश के 14 जिलों में हो तेज बारिश होने की संभावना है। इन 14 जिलों में रीवा संभाग के जिलों के साथ-साथ अशोकनगर, शिवपुरी,दतिया,ग्वालियर, भिंड पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताने के साथ चेतावनी भी जारी कर दी है। वहीं दूसरी और प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार है।

एमपी में आज का मौसम

बता दें प्रदेश में पिछले 2 से 3 दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है। ऐसे में ग्वालियर, चंबल के साथ साथ प्रदेश के 14 जिलो में हल्की बारिश हो रहा है। वहीं पिछले 24 में ग्वालियर में दिन का तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारणथोड़ी थोड़ी ठंड भी पड़ सकती है और तापमान में 2 ये 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है।

पिछले 24 घंटे में इन जिलो का तापमान

पिछले 24 घंटे एमपी का मौसम में दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि रात के समय में तापमान में गिरावट देखी गई है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें की राजधानी भोपाल के साथ साथ प्रदेश के 15 जिलों में पारा 30 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा अन्य जिले धार, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोनदमोह, नर्मदापुरम, रतलाम, सागर, उमरिया में तापमान 31 डिग्री से कम दर किया गया। ऐसे में प्रदेश में सुबह से शाम के समय लोगों को दिन में ठंड कम महसूस हो रही है।