MP Weather Update Today : प्रदेश में भारी वर्षा का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। जहां भोपाल, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, नर्मदा पुरम और जबलपुर संभाग के कई इलाकों में भीषण कोहरा डेरा डाले है। इधर मौसम कार्यालय ने कई जिलों में तेज हवा के साथ फिर से बरसात का कहर जारी करते हुए वज्रपात की आशंका जता दी है। यहां अगले दो दिन शीतलहर और धुएं की काली चादर देखने को मिल सकती हैं।
अब हालात ये है कि लोगों को प्रभात के समय में भी अलाव और लकड़ियों का सपोर्ट लेना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्हें सर्दी से कुछ हद तक ही सही लेकिन आराम तो मिले। वहीं कई जिलों में पिछले चार दिन हुई बूंदाबांदी के पश्चात सर्दी ने अपना प्रभाव दिखाना कब से प्रारंभ कर दिया है। जहां कंपकंपी वाली सर्दी के आगाज के बाद आम जनजीवन अत्याधिक प्रभावशील हो रहा है।
हवाओं का रुख उत्तरी होने से सहनी पड़ेगी ठंड की मार
इधर प्रदेश में अब ठंड लोगों की समस्याओं में खासा विस्तार कर रही हैं। जहां पूरे मध्य प्रदेश में प्रचंड सर्दी देखने को मिलेगी। प्रदेश में अधिक से अधिक पारा खरगोन में 27.2 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर में कम से कम पारा 13 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया हैं।
कंपकंपी वाली सर्दी का होगा आगाज
यहां प्रदेश के कई जिलों में देर रात्रि हुई मामूली वर्षा के बाद सर्दी का भीषण कहर और भी अधिक हो गया है। जहां वर्षा रुकी तो कोहरे का प्रभाव भी और अधिक दुगुना होगा। इसके चलते अधिकतर वाहन लेट लतीफी के साथ प्रस्थान और आगमन कर रहे है। इधर कड़कड़ाती सर्दी में पर्यटक औऱ खास तौर पर छोटे- छोटे बच्चों के लिए ये सर्दी का दौर संकट बना हुआ हैं। वहीं मौसम कार्यालय के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी दिनों में वर्षा हो सकती है। मौसम कार्यालय ने दोनों राज्यों के लिए मिचौंग तूफान (Michong Storm) के भयंकर प्रभाव के चलते अलर्ट घोषित कर दिए हैं।
वर्षा के साथ छा सकता है घना कोहरा
दरअसल मौसम स्पेशलिस्ट ने शुक्रवार यानी की आज भी प्रदेश के कई भागों में वर्षा और घने कोहरे की चादर छाने का अंदेशा जताया है। सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल जिलों में कुछ जगहों पर वर्षा हो सकती है। जबकि नर्मदा पुरम, बैतूल, रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, जिलों, में भी कहीं जल के साथ बूंदाबांदी हो सकती हैं। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा भी छा सकता है। सिंगरौली, सीधी ,अनूपपुर, शहडोल जिला में छिटपुट स्थानों पर आकाशीय बिजली और वज्रपात की स्थिति कायम हो सकती है।