अगले कुछ घंटो में इन जिलों में तेज आंधी-बिजली चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में मानसून की बारिश जारी है। शुक्रवार को भोपाल, छिंदवाड़ा, सिवनी और इंदौर समेत 10 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। आज यानी शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। भोपाल, ग्वालियर और गुना समेत प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

‘इन जिलों में बारिश का अलर्ट’

मौसम विभाग के अनुसार श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, गुना, दतिया, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, साथ ही छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सागर, जबलपुर, दमोह, नरसिंहपुर, भोपाल, कटनी, मऊगंज, सीधी, पन्ना, सतना, रीवा, बालाघाट, सिंगरौजी में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

‘शुक्रवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज’

शुक्रवार को छिंदवाड़ा, भोपाल, उमरिया, मलाजखंड, मंडला, सिवनी, इंदौर और उज्जैन समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई। इस बीच, सीधी में सबसे ज्यादा 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पचमढ़ी-सिवनी सबसे ठंडे रहे, यहां दिन का तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मलाजखंड और छिंदवाड़ा में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

‘बारिश और तेज आंधी का येलो अलर्ट’

मौसम विभाग ने नीमच, बड़वानी, धार, राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, देवास, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, सिवनी, डिंडोरी, रायसेन, बिदिषा, छिंदवाड़ा, उमरिया और शहडोल में बारिश और तेज आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है।