IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rain Alert Today : अभी कुछ दिनों से भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जारी पूर्वानुमान के अनुसार एक बेहद तेज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते आने वाले दो दिनों में देशभर के उत्तर-पश्चिम और मध्य इलाकों में तेज वर्षा होने की आशंका जताई गई हैं। IMD ने कहा कि यह इस मौसम का बड़ा और प्रभावशाली वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है और इसके परिणामस्वरूप जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में जोरदार वर्षा और भूस्खलन देखने को मिलेगा। कल यानी की सोमवार को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अत्यंत तीव्र वर्षा के संकेत जताए गए हैं। IMD के अनुसार 21 अक्टूबर तक तमिलनाडु केरल पुडुचेरी अंडमान निकोबार दीप समूह में भारी वर्षा का क्रम देखा जा सकता हैं।

राजधानी दिल्ली सहित पूरे NCR में ठंड का एहसास होने लगा हैं।

दरअसल यहां सवेरे सवेरे चिलचिलाती हुई भीषण धूप का ​क्रम अब सुस्त पड़ गया है, वहीं सवेरे और सायंकाल के समय गुलाबी सर्द का अनुभव होने लगा है। साथ ही दिन भी काफी छोटे हो रहे है। इस दौरान मौसम कार्यालय ने अंदेशा जाहिर करते हुए बताया हैं कि दिल्ली और एनसीआर में इतवार की रात्रि वर्षा हो सकती है। कई इलाकों में आज बड़े ढंग से मेघों के छाए रहने का अंदेशा जताया गया हैं। इसकी वजह से दिन के टेंपरेचर में 1 डिग्री सेल्सियस तक की मंदी आ सकती है। वहीं सर्वाधिक टेंपरेचर 35°C और कम से कम पारा 21°C रहने का अंदेशा है। इसके बाद 16 और 17 अक्टूबर को दिन के समय मामूली सर्द ठंड का अनुभव हो सकता हैं।

दिल्ली-NCR के पारे में 3 से 4 °C की कमी आ सकती है।

दिल्ली-NCR में ज्यादा से ज्यादा पारे में 3 से 4 डिग्री की कमी आ सकती है। आज और कल हल्की बारिश की आशंका जताई गई है। इसकी वजह से सबसे ज्यादा पारा 32 डिग्री और कम से कम पारा 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के अंतर्गत, अगले 24 घंटों के बीच मध्य पाकिस्तान और अड़ोस पड़ोस के इलाकों के ऊपर एक साइक्लोनिक चक्र बनने की आशंका जताई गई है। आईएमडी ने कहा कि 15 अक्टूबर को एक नया और भयंकर प्रलयकारी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की संभावना के साथ इस तंत्र के और तीव्र होने का अंदेशा जताया गया है। यह वेदर सिस्टम 17 अक्टूबर तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत को इफेक्ट करेगा। अरब सागर से इसे नमी मिलने की पूरी आशंका जताई गई है।

पहाड़ी इलाकों में स्नोफॉल सहित इन राज्यों में वर्षा का अनुमान जारी

दरअसल इन दिनों इसके परिणामस्वरूप, इस समयांतराल के बीच उत्तर-पश्चिम समय वर्षा की तीव्रता और स्थानों पर अधिक बढ़ने की आशंका जताई गई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के व्यतीत होने के बाद निचले वायुमंडल अर्थात भूमंडल पर हिमालय से आगामी शुष्क हवाओं के उत्तर-पश्चिम भारत में मजबूत होने की आशंका जताई गई हैं। इसके फलस्वरूप, कई इलाकों में 17 अक्टूबर से टेंपरेचर में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की तक टेंपरेचर गिरने का अंदेशा जताया गया है। एक बेहद कम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालय के करीब करीब पास पहुंच गया है। इसका असर वर्षा और स्नोफॉल के प्रकोप के रूप में सामने आएगा। पश्चिमी हिमालय के पर्वतों पर हाईएस्ट स्नोफॉल के आसार जताए गए हैं। IMD के आधार पर आने वाले सप्ताह में जम्मू-कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु सहित अन्य कई सारे राज्यों में मामूली से तेज वर्षा हो सकती है।