प्रदेश के इन 8 जिलों में अगले 24 घंटो में तेज आंधी के साथ जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में मार्च के महीने में हर दिन मौसम में बदलाव हुआ है। प्रदेश में मौसम का मिजाज कहीं गरम तो कहीं नरम दिखाई दे रहा है। प्रदेश के पिछले कई दिनों से कुछ जिलों में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है, तो कुछ जगहों पर तेज धूप खिली। ऐसे में मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि होली के बाद पूरे प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। होली के बाद जमकर गर्मी पड़ने के आसार बन रहे है।

प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

पिछले कुछ समय से मार्च के महीने में मौसम के बार-बार बदलते मिजाज को लेकर मौसम विभाग नेउत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजरते आ रही है। इसी वजह से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी आ रही हैं। वही दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी थोड़ी ठंडक अभी भी बरकार है। इस कारणवश बारिश के साथ ओले और तेज आंधी का सिलसिला लगातार चल रहा है।

इन जिलों में ओले के साथ हुई बारिश

प्रदेश के इन जिलों में मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और सिंगरौली में बीते दिन बारिश के साथ आंधी भी चली इसके साथ ही ओले भी कही कही जगह पर गिरे। इसके बाद प्रदेश में मौसम साफ हो गया। इस बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि की वजह से एमपी के अन्य इलाकों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान भी पहुंचा है।

एमपी में जल्दी पड़ेगी भीषण गर्मी

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि आने वाले एक हफ्ते के बाद पूरे प्रदेश में तेज धूप निकलने लगेगी और जल्दी ही सभी जगह पर भीषण गर्मी का अनुमान लगाया गया है। वहीं दूसरी तरफ लू वाली हवाएं भी चलने के आसार बन रहे है।