MP Weather Update: प्रदेश के मौसम में एक बार पुनः सवेरे, संध्या और रात्रि को अब कंपकंपी वाली ठंड बढ़ने लगी है। वहीं उत्तर भारत की तरफ से चल रही ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश के समस्त जिलों में कम से कम टेंपरेचर में भारी कमी का सिलसिला बरकरार है। वहीं कल शुक्रवार को प्रदेश के 9 जिलों का पारा 14 डिग्री के पार पहुंच गया हैं। जबकि 11 जिलों का कम से कम पारा 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञ की राय अनुसार फिलहाल प्रदेश का मौसम इसी तरह बना रह सकता है। वहीं प्रदेश में कोई भी मौसम प्रणाली एक्टिव न होने के चलते मौसम में दवाब कम बना हुआ है। इस वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है।
आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
- भोपाल (Bhopal Weather)- अधिक से अधिक पारा 32 डिग्री और कम से कम पारा 17 डिग्री रह सकता है।
- इंदौर (Indore Weather)- ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 32 डिग्री और अत्यंत कम टेंपरेचर 18 डिग्री रह सकता है।
- जबलपुर (Jabalpur Weather)- सर्वाधिक टेंपरेचर 32 डिग्री और कम से कम पारा 17 डिग्री रह सकता है।
- ग्वालियर (Gwalior Weather)- ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 32 डिग्री और कम से कम टेंपरेचर 18 डिग्री रह सकता है।
- उज्जैन (Ujjain Weather)- ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 33 डिग्री और कम से कम तापमान 18 डिग्री रह सकता है।
प्रदेश के मौसम में आए दिन एक के बाद एक बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। इस वक्त प्रदेश में फिलहाल कोई स्ट्रॉन्ग मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं है, लेकिन वहीं हवाओं के मिजाज बदलने से सुबह और रात्रि के टेंपरेचर में भारी कमी रिकॉर्ड की गई है। वही कल बुधवार को भी सवेरे के वक्त प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय लोगों को सर्दी का अनुभव हुआ। राजधानी में भी मंगलवार की रात्रि को टेंपरेचर 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में मौसम में आए इस परिवर्तन से अगले दो से तीन दिनों में संध्या होते ही लोगों को सर्दी का भी भीषण अनुभव होगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
दरअसल गुलाबी ठंड और पारे में उतार चढ़ाव के बाद मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में चेतावनी भी जारी कर दी गई है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिले में अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया हैं।