IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Heavy Rainfall Alert Today: बीते कई दिनों से दक्षिण के कई राज्यों जैसे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मिचौंग के दौरान धुआंधार वर्षा की हलचल देखने को मिलती थी। सबसे अधिक प्रभाव चेन्नई में देखने को मिल रहा हैं। जिसके चलते चेन्नई में आक्रामक वृष्टि के चलते बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं। इस दौरान मौसम कार्यालय ने तमिलनाडु के लिए आश्चर्य में डाल देने वाली अपडेट जारी कर दी है। यहां मौसम कार्यालय ने तमिलनाडु के लिए तूफानी वर्षा की भविष्यवाणी जारी कर दी है। इसी के साथ, मौसम कार्यालय ने केरल में भी आक्रामक वर्षा की बात स्पष्ट कर दी है।

यहां 08 और 09 दिसंबर को जमकर बरसेंगे मेघ

इधर बात करें मौसम कार्यालय की तो केरल और तमिलनाडु में 08 और 09 दिसंबर को तूफान के साथ झमाझम पानी बरसने का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। इधर तमिलनाडु में अच्छी वर्षा अपने साथ कई सारी समस्या ला सकती है। जिसके बल पर चेन्नई में मौजूदा समय में भी साइक्लोन के चलते हुई बहुत तेज वर्षा के चलते स्थानीय जन-जीवन उथल पुथल हो चुका है। इधर घरों, रोड़ सब स्थानों पर जलभराव का दौर देखा जाएगा। वहीं, कई क्षेत्रों में बिजली की लेनदेन नहीं हो पा रही है। ऐसे में भारी वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं।

दिल्ली में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

इधर राजधानी दिल्ली में आज के मौसम के बारे ने बात की जाए तो यहां फॉग देखे जाने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं। लेकिन टेंपरेचर में कोई उलट फेर होने की आशा नहीं जताई गई है। जिस पर मौसम कार्यालय के अनुसार, दिल्ली में आज कम से कम पारा 11 डिग्री सेल्सियस और अधिक से अधिक पारा 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। जिस पर दिल्ली में इस पूरे सप्ताह किसी बड़े बदलाव की आशंका नहीं जताई गई है।

इन इलाकों में भारी वर्षा

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश और इससे जुड़े नजदीकी क्षेत्रों में अगले 24 घंटों तक भारी से व्यापक वृष्टि बरकरार रह सकती है और उसके पश्चात कम हो जाएगी। पूर्वी तेलंगाना और ओडिशा के छिटपुट इलाकों में मामूली से अत्यंत तीव्र वृष्टि के साथ कुछ एक जगहों पर अत्यंत तीव्र वर्षा दर्ज की जा सकती है। छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंतरिक ओडिशा, झारखंड के भिन्न भिन्न भागों, गंगीय पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सामान्य से भारी बरसात के साथ ही शाम के समय शीतलहर चलने के आसार बताए गए हैं।