अगले 24 घंटो में प्रदेश के इन 12 जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

MP Weather: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदली है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि प्रदेश में मार्च के तीसरे महीने में फिर से बारिश होने के आसार बन रहे है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो, प्रदेश के कई भागों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी राजधानी भोपाल, जबलपुर के साथ कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही 20 मार्च तक ओले के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

प्रदेश में आज का मौसम

एमपी के मौसम में एक बार फिर नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे पहले की बात की जाए तो प्रदेश के कई भागों में चमक- गरज के साथ तेज बारिश दर्ज की गई है। इसी वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत भी मिली है। मौसम विभाग ने आज भी राजधानी भोपाल के साथ जबलपुर संभागों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

इन जिलो में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल के साथ-साथ शहडोल, नर्मदापुरम, सागर, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, बैतूल सहित कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई। साथ ही इन जिलों में तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरने की आशंका जताई गई हैं। ऐसे में बारिश के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट देखी जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक 19 मार्च तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बने रहेगा।