IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rainfall Alert Today: बीते काफी दिनों से पहाड़ी और पर्वतीय क्षेत्रों में स्नोफॉल और वर्षा के चलते टेंपरेचर काफी ज्यादा नीचे गिर गया हैं। इधर कश्मीर हो या हिमाचल दिसंबर के आगाज के साथ ही आधे से ज्यादा स्थानों हिमपात और बर्फबारी की परत दिखना प्रारंभ हो गई है। यहां बर्फबारी के चलते ग्राउंड वाले क्षेत्रों में भी सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। राजधानी दिल्ली और NCR में सर्दी के साथ धुएं की परत भी दिखने लगी हैं।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का कहर

आपको बता दे कि नेशनल कैपिटल दिल्ली (Delhi Weather Update) के वातावरण का रुख मामूली सा परिवर्तित होने का अंदेशा जताया गया है। हालांकि, सर्दी में अधिक वृद्धि नहीं होगी और आज बदरा भी अपना अच्छा खास असर दिखाने वाले साबित होंगे। इधर मौसम कार्यालय की माने तो अगले दो दिनों तक वातावरण इसी तरह बना रहेगा। इस सप्ताह तक कोहरे की घनी चादर छाए रहने की आशंका जताई गई है। इसके साथ यहां दिन में सर्द पवन भी चल सकती है।

कश्मीर और हिमाचल में भीषण बर्फबारी

यहां कश्मीर और हिमाचल में भयंकर स्नोफॉल देखा जा रहा हैं। श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पुंछ और किश्तवाड़ में व्हाइट परत ने सबकुछ कवर कर लिया है। स्नोफॉल के दौरान पहाड़ों में टूरिस्ट के ज्यादा से ज्यादा आने का पूर्वानुमान भी जताया गया है।

पंजाब में वर्षा के दौरान गिरा पारा, सर्दी में हुआ इजाफा

आपको बता दें कि पंजाब में मूसलाधार वर्षा के दौरान पारे में छह डिग्री की भारी गिरावट आई है। मौसम कार्यालय के मुताबिक, आज भी कई क्षेत्रों में वर्षा की आशंका जताई गई है, जिससे कंपकंपी बेहद ज्यादा बढ़ सकती है। बरसात के दौर के चलते यहां कम से कम टेंपरेचर 13 डिग्री तक लुढ़क गया हैं। हालांकि, कृषक के फेस खिल उठे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इससे अनाज की बुआई को सहायता मिलेगी।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

पिछले लंबे समय से देश के मौसम के उतार चढ़ाव का क्रम जारी हैं। जिसके चलते कहीं भीषण बर्फबारी तो कहीं जोरदार वर्षा अपना कहर दिखा रही हैं। इसी बीच मौसम कार्यालय के मुताबिक, मध्य प्रदेश में हालही कुछ दिन और बिन मौसम बरसात हो सकती है। जिसपर, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में मामूली वर्षा की आशंका जताई गई है। वर्षा के बाद यहां सर्दी में भी काफी ज्यादा विख्यात रूप से बढ़त देखने को मिलेगी।