अगले 24 घंटो में प्रदेश के इन 9 जिलों में सर्द हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

MP Weather: प्रदेश में अब हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है। आपको बता दें प्रदेश के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी होती नजर आ रही है। ऐसे में अब बीते 21 मार्च यानि की गुरुवार को कई जिलों में सुबह से तेज धूप निकली थी, जिसके कारण आम जनता को गर्मी का भी एहसास होने लगा। आज भी प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज धूप निकलने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही कहीं- कहीं पर बादल भी छाए रहने का अनुमान है। इसके अलावा अन्य एमपी के स्थानों पर बारिश के साथ आंधी चलने की भी संभावना जताई गई है।

प्रदेश में मौसम का हाल

मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन हुआ है। बीते 21 मार्च यानि की गुरुवार के दिन की बात की जाए, तो एमपी के कई हिस्सों में तेज धूप थी जिससे लोगों को तपिश वाली गर्मी का एहसास हो रहा है। दिन के तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है।

एमपी के इन जिलों में तापमान

प्रदेश में अब धीरे धीरे गर्मी में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारण वश एमपी में अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है। आने वाले 2-3 दिनों में और तापमान बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि बुधवार के दी से लेकर गुरुवार तक भी अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज भी प्रदेश के मौसम में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। साथ ही कहीं- कहीं पर बादल भी छाए रह सकते है। एमपी के सतना, रीवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सीधी, सिंगरौली, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, शहडोल, उमरिया, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर जिलों में कहीं कहीं बारिश होने के आसार बन रहे है।