अगले कुछ घंटो में प्रदेश के इन 20 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

MP Weather: प्रदेश में अगले आने वाले 2 दिन तक बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी रहेगा। आपको बता दें मौसम विभाग ने प्रदेश में आज से यानी 1 और 2 मार्च के लिए बारिश, ओले और तेज आंधी चेतावनी जारी कर दी है। ऐसे में आज शुक्रवार के दिन ग्वालियर, उज्जैन के साथ-साथ इन 22 जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे। इसके अलावा राजधानी भोपाल के साथ इन 7 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

ऐसे में प्रदेश में बारिश के साथ साथ ओले गिरने से खेतों फसलों को भी नुकसान होगा। राजधानी भोपाल में आज 1 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कल यानि 2 मार्च को भी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि उसके अगले दिन 3 मार्च को मध्यम बादल छाए रहेंगे।

इन जिलों में 2 मार्च को ओले के साथ होगी बारिश

जानकारी के अनुसार आपको बता दें मौसम विभाग अगले 2 दिनों तक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा में ओले गिर सकते हैं. वहीं, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में फसलें हुई खराब

मौसम विभाग भोपाल के अनुसार आपको बता दें ईरान के पास चक्रवात के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिससे बीते गुरुवार की रात से ही पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है और बारिश का दौर भी लगातार जारी है। इससे पहले तेज बारिश और तेज आंधी के साथ-साथ ओलों ने राजधानी भोपाल, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन रायसेन, छिंदवाड़ा, समेत प्रदेश के 20 जिलों में गेहूं और चने की फसलों को खराब किया है।