अगले 24 घटों में गरज और चमक के साथ इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Pinal Patidar
Published on:

मध्य प्रदेश में फरवरी की गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि 26-27 फरवरी के बीच मौसम में फिर बदलाव होगा। ग्वालियर-चंबंल विभाग के जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि हिमालय के पश्चिम क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इस वजह से पंजाब और पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में इंड्यूस साइरस बना है। इसी के असर से मौसम करवट लेगा और बारिश होगी।

यहां होगी हल्की बूंदाबांदी

28 फरवरी को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने और उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा जैसे जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है। श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 1.6, पहलगाम में माइनस 3.2 और गुलमर्ग में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रहा।

Also Read – Interesting Gk question : एक औरत के 3 बच्‍चे हैं, जिनका नाम मार्च, अप्रैल और मई है तो बताइए उनकी मां का क्‍या नाम है?

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक रहने की संभावना है। हालाँकि फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर एक्टिव हुआ है, जिससे तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर में 26 फरवरी यानि आज बिजली के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्से में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री बढ़ेगा। हालांकि, बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।

राजधानी दिल्ली में ये रहा तापमान

देश के कई हिस्सों में अभी से ही तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। वहीं आज राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदूषण की बात करें तो हवा की गति में तेजी के साथ ये पिछले दो दिन से बेहतर स्थिति में है। आज यानि 24 फरवरी को सुबह 8 बजे के वक्त दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 158 दर्ज किया गया, जो मध्यम स्थिति है।