इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी तेज आंधी, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

देश में आए दिन मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। इसी के साथ कई राज्यों में भीषण गर्मी और हिट वेव लोगों को काफी ज्यादा सताने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा 40 के पार हो सकता है। हालांकि, कुछ राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी जताई है।

असल में,आपको बता दें कि अप्रैल में पारा आए दिन बड़ रहा हैं या घट रहा है लेकिन उमस अभी तक थोड़ी कम ही है। इसी के साथ हवा में नमी के कारण टेंपरेचर का प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बुधवार को सात जगहों पर टेंपरेचर 40 डिग्री से भी ज्यादा का नोट किया गया था। कोटा में 40.2 डिग्री, बाड़मेर 40.4, टोंक में 40.5, डूंगरपुर में 40.4, जालोर में 40.7, बांसवाड़ा में 42.2 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में अधिकतम टेंपरेचर 37 डिग्री रहा है। वहीं राजस्थान में अभी तब बरसात का सिलसिला जारी हैं, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है।

IMD Rainfall Alert Weather Update 5 April Delhi UP Bihar 4 Days Weather  Forecast Barish Hailstorm Weather today in Hindi Aaj ka mausam mausam ki  jankari Temp today in Hindi - IMD

मौसम विभाग के जयपुर सेंटर ने बताया है कि बुधवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर (उत्तर), अलवर(दक्षिण), नागौर (पश्चिम), झुंझुनू, सीकर समेत आस पड़ोस के इलाकों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदा बांदी या हल्की बारिश एवं अकस्मात 20-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जाहिर की गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि अधिकांश जिलों में मानसून सामान्य से कम रहेगा। कुछ जिलों में सामान्य से कम बरसात होगी। गुजरात की तुलना में राज्य में आवश्यकता से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जारी है।

Also Read – छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रीष्मकालीन अवकाश की हुई घोषणा, 1 मई से बंद रहेंगे स्कूल

इन राज्यों में बारिश

IMD Rainfall Alert Weather Update 15 February Weather Report Forecast Delhi  Jammu Kashmir 6 days Barish Hogi Weather today in Hindi Aaj ka mausam  mausam ki jankari Temp today in Hindi -

 

मौसम विभाग के अनुसार कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में अगले पांच दिनों के बीच तेज गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के कुछ क्षेत्रों में आज ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो केरल के दक्षिणी हिस्सों में आज गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

यहां चलेगी हिट वेव

UP Weather Temperature will rise rapidly from 12th to 18th April stay away  from heat wave stroke - UP Weather: सावधान! तेजी से बढ़ेगा तापमान 12 से 18  अप्रैल तक हीट वेव स्ट्रोक से बचकर रहें

वहीं मौसम विभाग ने आज से आशय 13 से 16 अप्रैल तक ओडिशा के कुछ इलाकों में भीषण लू चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। IMD के अनुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक राज्य में तेज गर्मी पड़ेगी। इस अनुमान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने अगले 4 दिनों तक राज्य के सभी आंगनवाड़ी सेंटर्स और 10वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

40 डिग्री के पार हुआ पारा

प्रदेश में दोपहर का पारा 40 डिग्री के पार, नमी का असर कम, आ रही गर्म हवा -  Khabar Chhattisii Media

मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना में अभी टेंपरेचर40 से 42 डिग्री तक है। वहीं, कुछ राज्यों में टेंपरेचर40 डिग्री से नीचे है। जम्मू और कश्मीर, पूर्वोत्तर और करीब करीब पूर्वी भारत और तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम टेंपरेचर सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

हरियाणा और यूपी में चलेंगी तेज हवाएं

Delhi Weather ALERT! दिल्ली-यूपी और हरियाणा के 20 से अधिक स्थानों पर हो  सकती है बारिश, चलेगी तेज हवा - Delhi Thunderstorm And Rain Alert: Rain with  thunderstorm may possible in Delhi.,

वहीं अब इसके साथ ही 15 और 16 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 16 अप्रैल को पंजाब, उत्तर हरियाणा और पश्चिम राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में बरसात होने की आशंका व्यक्त की गई है। विभाग ने बताया कि आज हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना है।