भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। कई जगह भारी बारिश हो रही है तो कई जगह तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार और मंगलवार को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है। एक तरफ किसानों को मानसून का इंतजार है, तो वहीं दूसरी तरफ इस बेमौसम बारिश में परेशान करके रखा है।
मौसम विभाग आने वाले दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, नर्मदा पुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, सागर, रीवा, सतना, छतरपुर, रायसेन, सीहोर और भोपाल जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलेगी और बारिश होगी।
Also Read – कई दिनों तक माहौल शांत रहने के बाद मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी में 9 लोगों की मौत, कई घायल
जबलपुर में चक्रवात के असर से 15 जून तक इसी तरह बादल छाए रहने और तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार हैं। मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग दिखाई दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के 14 जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो 14 जून यानी आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज गर्मी पड़ सकती है, लेकिन कुछ शहरों में बूंदाबांदी का अनुमान भी है। तूफानी बादल मध्य प्रदेश के कई जिलों में छा सकते है। 15 जून को बादल रहेंगे तो 16 जून को मौसम साफ रह सकता है।