अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather : मौसम का रुख निरंतर बदल रहा है। प्रदेश के कुछ जिलों में कड़ी धूप हो रही है, तो वहीं कुछ भागों में अभी भी मौसम बेकार बताया जा रहा है। आज भी कहीं ना कहीं निरंतर बारिश का सिलसिला जारी है मामूली ही सही लेकिन आए दिन बरसात देखने को मिल रही है। जिसका प्रभाव मौसम पर पड़ रहा है। आम जनता का कहना है कि यदि इसी तरह बारिश का दौर जारी रहा तो आगामी बरसात के सीजन में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती हैं।

आज मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, ऑरेंज  और यलो अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बेमौसम बारिश (Rain) के साथ साथ अब गर्मी (Heat) का कहर भी बढ़ता जा रहा है। फिलहाल प्रदेश में चक्रवाती तूफान मोचा (cyclonic storm mocha) का प्रभाव भी तेजी से असर दिखाते हुए नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले दो दिन तक प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार बने हुए है। भोपाल में 10 और 15 मई तक तेज बारिश का अनुमान जारी किया हैं। इसी के साथ मौसम विभाग का ये भी कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में 12 और 15 मई को आसमान में काले घने बादल डेरा डाले रहेंगे और कहीं कहीं बारिश हो सकती है।

Also Read – इन राशियों की चमकेगी सोई हुई किस्मत, व्यापार में होगी तरक्की, चारों तरफ से होगी धन की बारिश

कई जगह बढ़ रहा टेंपरेचर जानकारी के मुताबिक एक तरफ मध्य प्रदेश में जहां इस वक्त बारिश का सिलसिला जारी है वहीं कुछ क्षेत्रों में टेंपरेचर में वृद्धि देखी जा रही है। यहां बात यदि छत्तीसगढ़ की करें तो निरंतर टेंपरेचर में बढ़ोतरी हो रही है। यह बात अलग है कि ओलावृष्टि होने की फिलहाल यहां कोई आशंका नहीं बताई गई है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

साथ ही साथ ऐसा बताया गया है कि मध्य प्रदेश के भोपाल, शाजापुर, इंदौर, नीमच, देवास, उज्जैन और मंदसौर जिले में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन स्थितियों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि कई स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

Madhya Pradesh Mausam: दो दिन बढ़ेगा तापमान फिर हो सकती है बारिश - Hindi Ink

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 2-3 दिनों तक धीरे-धीरे दिन का टेंपरेचर बढ़ेगा। जबकि 12 और 15 मई को बादल छाएंगे। प्रदेश में 15 मई के बाद ही हीट वेव चल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो ग्वालियर के साथ छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना में गर्मी का असर तेज तो इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में प्रभाव थोड़ा कम रहेगा। 15 मई से 10 जून के मध्य तेजी से टेंपरेचर बढ़ेगा। मई के 16 दिन और जून के 10 दिनों में एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ सकती है।

गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश

Mp Weather Today:फिर बदल रहा मध्यप्रदेश का मौसम, 16 जिलों में बारिश का  अलर्ट, कहीं-कहीं गिर सकते हैं ओले - Mp Madhya Pradesh Weather Update Today:  Weather Of Madhya Pradesh Is Changing

मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि गुरूवार को इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी और जबलपुर जिलों में भी कहीं-कहीं मामूली से भारी बरसात की हलचल देखने को मिल सकती है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जिलों का मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है।