अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

देश की राजधानी दिल्ली समेत मार्च के आखिरी और अप्रैल के शुरुआत में मौसम काफी सुहावना हो गया है। आज यानि 30 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश तथा हरियाणा समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में 30 और 31 मार्च को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अगर बात करें तो आज यानी 30 मार्च को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ अप्रैल की शुरुआत भी सुहावने मौसम और बारिश के साथ होगी। हालांकि मार्च के माह में भी मौसम के मिजाज में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

IMD ने आने वाले दिनों में वेस्टर्न अलर्ट की वजह से पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। हालांकि 30 मार्च तक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान बढ़ने की उम्मीद है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम में भी देखने को मिल सकता है।

अगर बात करें उत्तरप्रदेश की तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर से मौसम खराब होने के आसार हैं। अप्रैल की शुरुआत भी इस बार खुशनुमा मौसम के साथ होगी। इसके साथ ही आज और कल यानी 30 और 31 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। जिस वजह से आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

Also Read : Corona Virus : WHO ने बताया कितना खतरनाक हो सकता है XBB 1.16 वैरिएंट

मौसम विभाग के मानें तो अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में बारिश देखने को मिलेगा। इसके अलावा 30 मार्च से एक अप्रैल के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी और बारिश की संभावना है। जम्मू कश्मीर में 31 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से देश भर के राज्यों में परिवर्तन देखने को मिलेगा।