अगले 24 घंटों में होगी भारी बारिश, गर्मी के सितम से मिलेगी राहत, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश के अधिकांश क्षेत्रों में भीषण गर्मी का सितम अब प्रारम्भ हो गया है। नई दिल्ली से लेकर ओडिशा तक हर राज्य में पारा आए दिन बढ़ते ही जा रहा है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए तो हीटवेव तक का अनुमान जाहिर कर दिया हैं। साथ ही ऐसा भी कहा कि इन दिनों बड़े हुए तापमान के दौरान मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मूसलाधार वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त कर दिया हैं। आज यानी 16 अप्रैल की रात्रि से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जाएगा। जिसके फलस्वरूप बरसात की चहल पहल देखने को मिलेगी, एवं गर्म वातावरण थोड़ा लुभावना लगेगा।

इन राज्यों में होगी जोरदार तेज बारिश

यहां यदि मौसम विभाग की तरफ से दी गई चेतावनी की बात करें तो,16 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज गरज चमक और बिजली के साथ हल्की से तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में बरसात का ये दौर 20 अप्रैल तक जारी रह सकता है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में अगले सप्ताह से वर्षा की एक्टिविटी देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के द्वारा, 16 से 20 अप्रैल के मध्य हरियाणा और पंजाब में साधारण बरसात देखने को मिल सकती है। इसी के साथ कहीं कहीं पर छिटपूट बारिश होने के भी प्रबल आसार जारी किए गए हैं।

IMD Alert: Heavy rain will occur in these 10 districts for the next two  days IMD Alert : अगले दो दिनों तक इन 10 जिलों में होगी जोरदार बारिश, मौसम  विभाग ने

देश के तकरीबन हर राज्य में गर्मी ने जहां लोगो को बेतहाशा परेशान करना प्रारम्भ कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिनों के बीच कुछ राज्यों में हीटवेव अर्थात गर्म हवाओं का टॉर्चर भी लोगों को झेलना पड़ सकता है। इसी के साथ, मौसम विभाग ने एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ राज्यों में वर्षा की बात भी कही है। मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में 16 अप्रैल से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

Also Read – छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रीष्मकालीन अवकाश की हुई घोषणा, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली में 40 डिग्री का टॉर्चर

Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी ने किया बेहाल, 40 डिग्री के टॉर्चर के बीच  लू का अलर्ट! जानें आज का मौसम - Heatwave alert Delhi weather forecast today  16 April Delhi temperature

मौसम विभाग की दी गई सलाह की अगर यहां बात करें तो नई दिल्ली में आज यानी 16 अप्रैल को न्यूनतम पारा 21 डिग्री और अधिकतम पारा 40 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, आज दिल्ली में बादल छाए रहने के भी आसार बने हुए हैं। 16 और 19 अप्रैल को नई दिल्ली में अधिकतम पारा 41 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, 16 और 17 अप्रैल को नई दिल्ली में आंशिक रूप से लाए घने बादल छाए रह सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की यदि यहां बात करें तो आज यहां न्यूनतम टेंपरेचर 24 डिग्री और अधिकतम टेंपरेचर 40 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, दिन के समय लखनऊ में बादल साफ रहेंगे। हालांकि, दोपहर में आंशिक रूप से काले घने बादल छा सकते हैं। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम टेंपरेचर 23 डिग्री और अधिकतम टेंपरेचर 39 डिग्री रह सकता है। वहीं, गाजियाबाद में भी सुबह के समय मेघ क्लियर रहेगा।

इन राज्यों में चलेगी गर्म हवाएं

Weather Update:इन राज्यों में तेज आंधी और भारी बारिश के आसार, दिल्ली में  चलेगी लू, राजस्थान में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड - Weather News Today, Weather  Forcast Today, Imd ...

मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान की बात करें तो अगले चार से पांच दिनों के बीच बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में गर्म लपटें ने लोगों को काफी हद तक परेशान कर सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के बीच मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में अधिक से अधिक टेंपरेचर 40 से 42 डिग्री के मध्य रह सकता है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल में 16 से 20 अप्रैल के मध्य गर्म तेज लपटों की परिस्थितियां बनी रहेगी। साथ ही लू चलने से लोग घर से बाहर निकलने में डरते दिखाए देंगे। वहीं, 16 और 20 अप्रैल को तटीय आंध्र प्रदेश में लू लोगों को काफी छँटा में डाल देगी। बिहार में 16 से 20 अप्रैल के बीच हीटवेव का सितम भी अपनी चरम सीमा पर होगा।