अगले 24 घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में होगी भारी बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में जहां एक ओर उमस ने लोगों के लिए कठिनाई खड़ी कर दी हैं। वहीं कुछ जिलों में प्री मानसून बारिश (Pre Monsoon Rain In MP) भी हो रही है। राजधानी भोपाल में गुरुवार शाम को भारी बरसात हुई। पिछले 24 घंटों के बीच खंडवा, पीथमपुर, बड़वानी, सीहोर, भोपाल, रायसेन, बुरहानपुर, सिवनी, सिंगरौली, अनूपपुर, बालाघाट, सीधी,छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंदसौर जिले में भारी वर्षा हुई।

इसी के साथ मौसम स्पेशलिस्ट ने बताया कि अरब सागर में पनप रहे तूफान बिपरजॉय ने प्रदेश की सारी नमी अपनी तरफ खींच ली है। इसी कारण प्रदेश का मौसम स्पष्ट हो गया है। इसलिए प्रदेश में भीषण गर्मी देखी जा रही है। वहीं, मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान की गर्म हवाएं मध्यप्रदेश का टेंपरेचर बढ़ा रही हैं। प्री मानसूनी हलचल के साथ ही प्रदेश में रात के टेंपरेचर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

बारिश अलर्ट : आज फिर बिगड़ेगा मौसम, इन 10 जिलों में होगी जोरदार बरसात… मौसम  विभाग ने जारी की चेतावनी

इसके साथ ही निवाड़ी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ और उमरिया जिला में रात का टेंपरेचर तेजी से बढ़ने का अंदेशा जताया गया है। मौसम स्पेशलिस्ट का कहना है कि 20 जून तक ऐसे मौसम से राहत मिलने की आशा नहीं दिख रही।

Also Read – इन राशि वाले जातकों के घर परिवार में बना रहेगा खुशी का माहौल, व्यर्थ के वाद-विवादों से बचें, जल्द बाजी में न लें निर्णय

प्रमुख शहरों का टेंपरेचर

बिहार में बदल रहा है मौसम, जानें कैसा है प्रमुख शहरों का तापमान

 

प्रदेश में सर्वाधिक टेंपरेचर टीकमगढ़ में 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। खजुराहो में 42, सीधी में 42.2, उमरिया में 40.9, सतना में 41.5, रीवा में 41.6, नरसिंहपुर में 41, दमोह में 41, खरगोन में 41, शिवपुरी में 40.2, भोपाल में 40.8, ग्वालियर में 40.2, इंदौर में 37.4 डिग्री सेल्सियस कम टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।

बारिश का अलर्ट

एमपी के 33 जिलों में भारी बारिश का हाई अलर्ट, अगले 6 दिनों तक जमकर बरसेंगे  बदरा | High alert of heavy rain in 33 districts of MP Badra will rain  heavily for next 6 days

मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, रतलाम, शाजापुर और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ पानी गिरने के आसार हैं। हालांकि बिपरजॉय का असर मध्यप्रदेश में ज्यादा दिखने के संकेत नहीं हैं।