MP Weather: मध्यप्रदेश में जहां एक ओर उमस ने लोगों के लिए कठिनाई खड़ी कर दी हैं। वहीं कुछ जिलों में प्री मानसून बारिश (Pre Monsoon Rain In MP) भी हो रही है। राजधानी भोपाल में गुरुवार शाम को भारी बरसात हुई। पिछले 24 घंटों के बीच खंडवा, पीथमपुर, बड़वानी, सीहोर, भोपाल, रायसेन, बुरहानपुर, सिवनी, सिंगरौली, अनूपपुर, बालाघाट, सीधी,छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंदसौर जिले में भारी वर्षा हुई।
इसी के साथ मौसम स्पेशलिस्ट ने बताया कि अरब सागर में पनप रहे तूफान बिपरजॉय ने प्रदेश की सारी नमी अपनी तरफ खींच ली है। इसी कारण प्रदेश का मौसम स्पष्ट हो गया है। इसलिए प्रदेश में भीषण गर्मी देखी जा रही है। वहीं, मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान की गर्म हवाएं मध्यप्रदेश का टेंपरेचर बढ़ा रही हैं। प्री मानसूनी हलचल के साथ ही प्रदेश में रात के टेंपरेचर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही निवाड़ी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ और उमरिया जिला में रात का टेंपरेचर तेजी से बढ़ने का अंदेशा जताया गया है। मौसम स्पेशलिस्ट का कहना है कि 20 जून तक ऐसे मौसम से राहत मिलने की आशा नहीं दिख रही।
प्रमुख शहरों का टेंपरेचर
प्रदेश में सर्वाधिक टेंपरेचर टीकमगढ़ में 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। खजुराहो में 42, सीधी में 42.2, उमरिया में 40.9, सतना में 41.5, रीवा में 41.6, नरसिंहपुर में 41, दमोह में 41, खरगोन में 41, शिवपुरी में 40.2, भोपाल में 40.8, ग्वालियर में 40.2, इंदौर में 37.4 डिग्री सेल्सियस कम टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, रतलाम, शाजापुर और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ पानी गिरने के आसार हैं। हालांकि बिपरजॉय का असर मध्यप्रदेश में ज्यादा दिखने के संकेत नहीं हैं।