MP Weather :अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफानी के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Today : प्रदेश भर में (Madhya Pradesh) जन्माष्टमी से शुरू हुई जोरदार बारिश के साथ मानसून पर लगे लंबे विराम का समापन हो गया हैं। वहीं कल पूरा दिन धुआंधार पानी बरसता रहा। जिसके चलते कई जगहों पर जल का भराव हो गया। वही शुक्रवार सुबह 8 बजे से सायंकाल 5 बजे तक प्रदेश के 16 जिलों में अत्यधिक तीव्र बादल बरसता रहा। वहीं नोटिस करने वाली चीज थी की सर्वाधिक वर्षा बैतूल जिले में दर्ज की गई। बैतूल (Betul) में इस वर्षाकाल के समय 2.7 इंच वर्षा नोटिस की गई। वहीं टीकगमढ़ (Tikamgarh) में बान सुजारा डैम के दो द्वार खोलने पड़े। मौसम कार्यालय के नाध्याम से (India Meteorological Department) जताई गई आशंकाओं के मध्य शुक्रवार को प्रदेश के 16 जिलों में धुआंधार बारिश होती रही। साथ ही राजभर बारिश का भयानक रूप देखने को मिला।

आगे भी जारी रहेगा भारी वृष्टि का दौर

दरअसल मौसम विषेशज्ञों के अनुसार जारी अनुमान में आज और भी अत्यधिक तीव्र बरसता का अंदेशा जताया गया हैं। जिसमें बादलों के निरंतर जल के स्त्राव का चरण प्रारम्भ रहने वाला हैं। वहीं आज शनिवार और कल रविवार को जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, समेत रीवा व शहडोल संभागों में अधिकतर स्थानों पर आंधी-तूफ़ान के साथ तेज बौछारें गिरने की आशंका भी जताई गई हैं। इस बीच छिटपुट इलाकों में तूफानी वर्षा भी हो सकती है।

वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में धार, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और देवास जिले में भारी वर्षा और आंधी-तूफ़ान के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा जताते हुए आरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।

अभी मौजूदा समय में चार प्रणालियां हैं सक्रिय

मौसम कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि अभी मौजूदा समय में दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी हिस्से में साइक्लोन घेरे का निर्माण हुआ है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर,जोधपुर, भोपाल, रायपुर, पुरी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इन दो वेदर सिस्टमों के असर से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का मौसम देखने को मिल रहा हैं।

साथ ही अभी भी जनता को बीच में कभी तूफानी तो कभी बूंदाबांदी वाली वर्षा को झेलना पड़ सकता हैं। इसी के साथ बारिश का दौर15-16 सितंबर तक बना रह सकता है। छत्तीसगढ़ पर बने साइक्लोन के विदर्भ से होकर दक्षिणी मध्य प्रदेश की ओर आगे चलने का अंदेशा जताया गया है। इस वजह से इस वेदर सिस्टम को अरब सागर से भी दवाब मिलने लगा हैं। जिसके कारण फिर से बारिश का आगाज हुआ हैं।

24 घंटे में कहां कितनी वर्षा हुई दर्ज

आपको बता दें कि यह बांध धसान नदी पर निर्मित है। नदी का जलस्तर बढ़ने से बांध में निरंतर जल का भराव हो रहा है। एक दिन पहले ही यह बांध 100 प्रतिशत तक भर गया था। बांध के दोनों द्वार 0.50 मीटर खुले हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, पचमढ़ी में 1.48 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि सतना 1.31, उमरिया 1.47, रतलाम 1.21, खजुराहो 1.5, जबलपुर 1.8, उज्जैन 1.2, छिंदवाड़ा 0.91, टीकमगढ़ 0.86, खंडवा 0.70, इंदौर 0.69, सागर 0.67, बैतूल 0.59, खरगोन 0.59, धार 0.47, नौगांव 0.42, सीधी 0.37, गुना 0.34, शिवपुरी 0.31, ग्वालियर 0.29, रीवा 0.25, रायसेन 0.23, मलाजखंड 0.20, सिवनी 0.16, दमोह 0.15, नर्मदापुरम 0.14, नरसिंहपुर 0.07, दतिया 0.07, मंडला 0.07, भोपाल 0.06 दर्ज की गई है। यह गणना गुरुवार 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक का है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी

दरअसल प्रदेशभर में मानसून के एक्टिव होने से 20 जिलों में वर्षा की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं प्रदेश में निरंतर रिमझिम पानी की बूंदें गिरने का चरण लगातार बरक़रार रहने वाला हैं। नर्मदापुरम, बालाघाट, हरदा और बुरहानपुर में छिटपुट जगहों पर तेज से मूसलाधार वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि भोपाल, इंदौर, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, धार, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा जिले में आज भी तूफानी वर्षा का दृश्य देखने को मिल सकता हैं। जबलपुर, सतना, रीवा, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, बैतूल और खंडवा जिले में भारी से जोरदार वर्षा की आशंका जताई गई हैं।