Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों के वैवाहिक जीवन में आएगी खुशियां, होगी दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की, व्यापार में होगा जबरदस्त मुनाफा

Simran Vaidya
Published on:

Aaj Ka Rashifal 07 November: आज 7 नवंबर मंगलवार को चंद्रमा की युति आश्लेषा के बाद मघा नक्षत्र से होने जा रही हैं। जहां चंद्रमा आज के दिन अपने संबंधी सूर्य की राशि सिंह में गोचर करेंगे। चंद्रमा के इस भ्रमण से आज चंद्रमा का कुंभ राशि में चल रहे शनि से समसप्तक योग का निर्माण करेगा। जबकि मेष राशि में चल रहे गुरु के साथ आज चंद्रमा का नवम पंचम योग भी असरदार होगा। इन स्थितियों में आज मेष और कर्क राशि के जातकों को शुभ फलों और उन्नति का अवसर भी प्राप्त होगा। चलिए फिर जानते हैं आज का राशिफल।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ फलों की प्राप्ति कराने वाला। आपके कार्यक्षेत्र में होगी जबरदस्त तरक्की खुलेंगे आपके बंद किस्मत के ताले मिलेगी मनचाही सफलता। व्यापारी वर्ग से मिलेगी पूरी सहायता। धन कोष में होगी वृद्धि। इन राशि वाले जातकों के वैवाहिक जीवन में होगी दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की, व्यापार में होगा जबरदस्त मुनाफा। आप स्वयं को बिजनेस की उठा पटक से खुदको दूर रखेंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों को मिलेगी व्यापार में मनचाही तरक्की। प्रेमी संग कहीं घूमने की योजना होगी सफल। आज आप घरवालों से अपने जीवनसाथी की मुलाकात करवा कर उनकी रजामंदी का ठप्पा भी लगवा देंगे। साथ ही आज आप अपनी मां को कोई स्पेशल गिफ्ट भेंट में देने वाले हैं। आपका चुलबुला स्वभाव सबको हतोत्साहित करेगा। जिससे हर कोई आपके साथ रहना पसंद करेगा।

धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों को मिलेंगे रोजगार के नए विकल्प। आज का दिन आपके लिए बेहतरीन सिद्ध होने वाला हैं। आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता पंख फैलाने वाली हैं। आज आप अपने करीबी संग मिलकर हर कार्य एक व्यवस्थित ढंग से करेंगे और इसे अपने तक ही गुप्त रखे। आपको बुलंदियों पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता हैं। आपकी किसी रिश्तेदार संग मतभेद दूर हो सकती है।