Numerology 26 October : इन मूलांक वाले जातकों के करियर में आएंगे बड़े बदलाव, आत्मविश्वास में होगी भारी वृद्धि, मिलेंगे उन्नति के नए अवसर

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 26 October 2023: अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का काफी ज्यादा महत्त्व बताया गया है। राशिफल के अनुसार प्रत्येक जीव एवं प्रत्येक प्राणी अपना भाग्य अर्थात अपना लक और भाग्य लिखवाकर लाया है। अंक ज्योतिष का संबंध जातकों की जन्म दिनांक के अनुसार प्राप्त कोई एक संख्या से होता है। जिसके फलस्वरूप हम इसके विषय में ज्ञात करते हैं। आज क्या नया घटित होने वाला है। न्यूमेरोलॉजी ज्योतिष की गणना के अनुसार, एक बेहद महत्वपूर्ण शास्त्र है। जिसका अध्ययन हमारे जन्म दिनांक के राशिफल को जानने के लिए किया जाता है। वहीं हिंदू शास्त्रों में अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमेरोलॉजी का एक अलग महत्त्व बताया गया है।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को प्राप्त होगी मन की शांति जिसके साथ आपके अंदर एक अलग तरह की खुशी का संचार होता नजर आएगा। वहीं आज कारोबारी दृष्टिकोण से आपको एक बेहद बड़ी कामयाबी मिलने वाली हैं। जिससे आपका चित्त परम प्रफुलित होगा। आज के दिन आप किसी भी सोशल एक्टिविटी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं। आपको फाइनेंशियल मसलों में उन्नति के साथ प्रगति के बेजोड़ अवसर प्राप्त होने वाले हैं। वहीं आज आपको अति आत्मविश्वास से बचना होगा।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के जीवन में आएगी अवसरों की अधिकता रुके हुए कार्यों में मिलेगी सफलता। जिसके चलते आपके कदम जमीन पर जरा भी नहीं रुकेंगे। आज का समय आपके नए विकास का उचित समय रहेगा। यहां पर लोगों को धन प्राप्ति के साथ साथ प्रमोशन के भी उचित विकल्प मिलने के प्रबल आसार बन रहें हैं। वहीं पार्टनरशिप में किया गया इन्वेस्ट आपके जीवन में ऊंचाइयों को लेकर आने वाला सिद्ध होगा। इधर आपको बड़ी कामयाबी के साथ ही व्यापार में कोई अच्छा प्रस्ताव भी मिल सकता हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले के आत्मविश्वास में होगी भारी वृद्धि। जिसके परिणाम स्वरूप आपको वरिष्ठ अधिकारी संग अपने अनसुलझे संबंध सुधारने के कुछ खास मौके मिलने वाले हैं। वहीं आपके द्वारा किए गए प्रत्येक कार्यों को पूर्ण करने का अद्भुत और दुर्लभ प्रयास देखा जाएगा। अपने पारिवारिक मसलों को फटाफट सुलझा लें अन्यथा आपके रिश्तों में कड़वाहट जन्म ले सकती हैं। जिसका ख्याल आपकी अवश्य ही रखना होगा। यहां पर आपको धन लाभ के कई सारे जबरदस्त योग बनते हुए दिखाई देंगे।