Numerology 7 August : इन मूलांक वाले जातकों के साहस और पराक्रम में होगी वृद्धि, बिजनेस से जुड़ी यात्रा होगी सफल, आमदनी में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 7 August : नए महीने की शुरुआत के साथ ही हम देखेंगे की वो कौनसे मूलांक हैं जिनका ये महीना पूरा अच्छा बीतने वाला हैं। जिसके बाद हम इस महीने में क्या नया और अच्छा होने वाला हैं इस विषय में जानेंगे। आज हम देखेंगे 7 अगस्त दिन सोमवार का अंक ज्‍योतिष, जिसके द्वारा आप जानेंगे इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा। अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं, तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं। किस मूलांक को मिलेगी आज सफलता और आज किसे करना होगा कठिन परिश्रम।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन नई शुरुआत सिद्ध होगा, तो जहां भी हो सके संबंध बनाए रखें। सकरात्मकता आज आपको आय के नए स्त्रोत प्रदान कर सकती है। आपके व्यक्तित्व में निखार आने की भी संभावना बनी हुई है। यह पल आपके लिए खुशाली भरे हुए हैं क्योंकि आप आर्थिक लाभ और अपने दोस्तों के साथ का आनंद उठाने वाले हैं। अपने घर के निजी मामलों को किसी के भी साथ साझा न करें।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन बेहद भाग्यशाली रहने वाला है। कठिन परिश्रम के चलते आज आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती हैं, जो आपको समाज में प्रसिद्धि दिलाएंगे। यदि आप थोड़ा महसूस कर रहे हैं तो चिंता न करे समय आपके अनुकूल हैं तो शांत रहें। आपकी मेहनत को नोटिस किया जा रहा है।आज आपको चारो तरफ से सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का समय काफी हंसी ख़ुशी में गुजरेगा। आज आप आशावाद और पॉजिटिव एनर्जी से भरे रहेंगे।उम्मीद और आत्मविश्वास के बिना कुछ भी प्राप्त नहीं किया जा सकता और इस वक़्त आपके पास दोनों ही चीजे भारी मात्रा में उपलब्ध हैं। बस एक नई शुरुआत करें। आज आप धर्म कर्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। अपने विचारों को खुलकर सबके समख रखें।