Numerology 03 November : इन मूलांक वाले जातकों के जीवन में आएगी खुशियों की बहार, छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, नेत्र संबंधी समस्या से मिलेगा जल्द छुटकारा

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 03 Prediction November: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के तीसरे दिन हम बात करेंगे इन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें अपने भाग्य के बल पर सफलता समेत होगा धन लाभ। नए महीने के कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हम जानेंगे अंक ज्योतिष के सितारे। साथ ही आज क्या कहने वाले हैं। इन मूलांक वाले जातकों का भविष्यफल जिससे आपके करियर को मिलेगी नई उड़ान एवं गति।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को धन संबंधित परेशानियों से शीघ्र मिलेगी राहत। व्यापार व्यवसाय के चलते आपको विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता हैं। आज आपके प्रेम संबंधों में जबरदस्त मधुरता आने के आसार बन रहे हैं। साथ ही आपका आज फिजूल धन खर्च हो सकता हैं। बाहर खाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान देवें नहीं तो आप बीमार हो सकते हैं। या कोई पुराना रोग उजागर हो सकता हैं। या कोई संक्रमण आपको जकड़ सकता हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला हैं। आज आपकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं लगा सकता हैं। आज नौकरी के लिए की गई जी तोड़ मेहनत सफलता के रूप में आपको गवर्नमेंट जॉब का उपहार देकर जाएगी। आज आपकी अपने पुराने मित्रों संग मुलाकात एक नया रंग लेकर आने वाली सिद्ध होगी। जिसके दौरान आपके पैर आज जमीन पर नहीं रहने वाले हैं। आज आपके और आपके लाइफ पार्टनर के मध्य चल रही अनबन समाप्त हो जाएगी और आप लोग पहले जैसे फिर से खुश रहने लग जाओगे।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत ही शुभ रहने वाला हैं। आज आपका अधिक से अधिक समय घूमने के प्लान और एडवेंचर में ही व्यतीत होने वाला हैं। आप स्वयं को भाग्यशाली मानकर किसी बड़े कार्य में हाथ डालेंगे। घबराएं नहीं सफलता आपके हाथ ही लगेगी जिसके चलते हर कोई आपसे मित्रता रखना चाहेगा और संग संग आपका अच्छा खासा मार्गदर्शन भी करेगा। आपको आज अचानक धन का लाभ भी हो सकता हैं।