Weekly Numerology 02 September 2023: अंक ज्योतिष बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण अध्ययन हैं अंकों अर्थात मूलांकों से प्राप्त भविष्य या भविष्यफल का अथवा अंक ज्योतिष हिंदू शास्त्रों में जातकों की जन्म दिनांक से उनके जीवन में घटने वाली घटना का अध्ययन किया जाता हैं। जहां अंक गणना के मुताबिक, ग्रह-नक्षत्र के शुभ योग से सितम्बर माह का शुभ आगाज हुआ है। साथ ही इन मूलांक वालों के लिए फैमिली, फाइनेंशियल कंडीशन, करियर की दृष्टि से बहुत शुभ रहने वाला हैं। वहीं कुछ मूलांक वालों को हेल्थ और इनकम के मुद्दे में तंगी और कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं बर्थ डेट के आधार पर इन मूलांकों के लिए कैसा रहेगा सितम्बर का महीना।
ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक केवल हमारी जन्म दिनांक के अनुसार घटित होने वाला हमारे जीवन की व्याख्या हैं। अंकों के माध्यम से जीवन में होने वाले वृतांतों का सम्पूर्ण सार देखने व पढ़ने को मिलता हैं। आज हम जानेंगे 2 सितम्बर का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।
मूलांक 1
मूलांक 1 वाले जातकों को आज चौतरफा सक्सेस मिलने वाली हैं। आज का दिन आपको कुछ देकर अवश्य जाएगा। आपके शत्रुओं का मुंह आप अपनी सफलता से बंद कर पाएंगे। उनके मन में द्वेष भावना का खात्मा हो जाएगा। आज आका मन पूरी तरह से आनंदित रहेगा। आपके अच्छे रवैए के चलते लोग आपकी तरफ भी करेंगे। साथ ही आपको धन प्राप्ति के प्रबल योग भी बन रहे हैं।मिलेगा प्रमोशन।
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले जातकों को आज अपनी पोजीशन का लाभ उठाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा। साथ ही साथ आपके प्रभाव में भी काफी ज्यादा वृद्धि देखी जाएगी। जिससे आपके कलिग आपकी बात सुनने पर विवश हो जाएंगे। आज आपको बाहर का कुछ भी खाना पीना स्किप करना चाहिए। अन्यथा आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता हैं। परिवार में चल रहा कोई आपसी विवाद आज थम जाएगा।
मूलांक 5
मूलांक 5 वाले जातकों को आज अकस्मात धन का लाभ होगा। जिसके परिणाम स्वरुप आप कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। या निवेश कर सकते हैं। जिसका फल आपको भविष्य में मिलने वाला हैं। नौकरी कर रहे जातकों को वर्कप्लेस पर खूब सराहना मिलने वाली हैं। साथ ही आप अपने फ्रेंड्स के साथ कहीं दूर बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, आप बीमार पड़ सकते हैं।