Numerology 22 October: इन मूलांक वाले जातकों के जीवन में आएगी ढेरों खुशियां, होगा हर मुकाम हासिल, धनकोष में होगी जबरदस्त वृद्धि

Simran Vaidya
Published on:

Numerlogy Prediction 22 October : अंक राशिफल में हम बात करेंगे उन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें अपने गृह स्वामी से मिलेगा विशेष लाभ और कृपा, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में होगी तरक्की, साथ ही ग्रहों का मिलेगा दुगुना वरदान। चलिए फिर बात करते हैं। आज के अंक राशिफल अर्थात न्यूमरोलॉजी में वो ऐसे कौनसे मूलांक होंगे जो आज रहेंगे बेहद ज्यादा भाग्यशाली।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन चौगुना भाग्यशाली माना जा रहा हैं। आज आपको चौतरफा सफलता मिलने के आसार बन रहे हैं। आपके लिए आज इस बात पर विशेष ध्यान देना हैं, कि बीती ताहि बिसारी दें आगे की सुध लेई। अर्थात भूतकाल में आपके साथ जो भी घटित हुआ हैं। उसे भूलकर आपको आगे बढ़ना हैं और जो भी आपके साथ बुरा अच्छा बीता हैं उसे अपको अब पीछे छोड़ना हैं। अतः आप अपने अतीत को भूलकर एक नई शुरुआत करें जो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हैं।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों को आज अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ये दिन सबसे ज्यादा उपयुक्त और सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा हैं। आज आपका अधिक से अधिक समय मौज मस्ती में व्यतीत होने वाला हैं। जिसके चलते आपकी जमापूंजी भी खत्म हो सकती हैं। इसलिए सोच समझकर पैसों का निवेश करें। आप अपनी भौतिक सुख सुविधाओं के चलते किसी से कुछ धन उधार ले सकते हैं। जिसका खामियाजा आपको भविष्य में चुकाना पड़ सकता हैं। आपके लिए जरूरी हैं कि आप सतर्क रहें, होशियार रहें।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला हैं। वहीं आज के दिन आपको अपनी छोटी छोटी भूल कर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हैं। आप भावनात्मक रूप से बेहद ज्यादा मजबूत होने वाले हैं। जिससे आपके करीबी भी आपसे द्वेष भावना रखेंगे। आप किसी भी नए और शुभ कार्यों को थोड़ा गोपनीय रखें। साथ ही अपने घर के सदस्यों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता हैं। आपका ट्रांसफर किसी नई और दूरस्थ जगह पर हो सकता हैं।