Anant-Radhika की प्री वेडिंग में होंगे 2500 वैरायटी के पकवान, हर एक मेहमान का रखा जाएगा खास ख्याल

Suruchi
Updated on:

Anant-Radhika Pre Wedding: देश के सबसे आमिर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। आपको बता दें अनंत अपने प्यार राधिका मर्चेंट से शाही शादी रचाने वाले हैं। ऐसे में गुजरात के जामनगर में कपल का प्री-वेडिंग बैश 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक सारे फंक्शन होने वाले है। बता दें इस सेरेमनी में देश-विदेश से करीब 1000 मेहमान आने वाले है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें अनंत-राधिका को इंटरनेशनल नेता और बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्रिटीज आशीर्वाद देंगे। होने वाली इस ग्रैंड इवेंट का फूड मेन्यू भी स्पेशल होने वाला है।

मेहमानों का खास ध्यान रखा जाएगा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें अनंत और राधिका के इस ग्रेंड इवेंट में खाने के मीनू और मेहमानों की पसंद के खाने का खास ख्याल रखा जाएगा। ऐसे में मेहमानों की डाइट में जो चीजें अवॉइड की जाएगी, उसका भी खास ध्यान रखा जाएगा। इस बात का ध्यान रखने के लिए प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने जा रहे लगभग सभी मेहमानों से उनके खाने पीने की चॉइस की जानकारी मांगी गई है। बता दें इस इवेंट में हर एक मेहमान की डाइट की जरूरतों का खास ध्यान रखा जाने का प्रयास है।

इंदौर से 25 शेफ की टीम पहुंचेगी जामनगर

आपको बता दें इस प्री-वेडिंग इवेंट के लिए इंदौर से करीब 25 शेफ की स्पेशल टीम को तैयार किया गया है। ये टीम प्री-वेडिंग बैश में इंदौरी खाने को खास बना देगी। इसके अलावा इस इवेंट में थाई, पारसी, मैक्सिकन और जैपनीज फूड भी शामिल होगा। ऐसे में 3 दिनों तक मेहमानों को 2500 तरह के नई डिशेस खाने को दी जाएगी। जिसमें सबसे पहले ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और मिडनाइट स्नैक्स शामिल है।