थाने में विवाद निपटाने आये कपल के बीच जमकर चले जूते – चप्पल, थाने को बना दिया अखाडा

ravigoswami
Published on:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद परिजनों तक पहुंच गया। मामले में पुलिस ने बीचबचाव किया। पति-पत्नी को घरेलू कलह के मामले में पुलिस ने बुलाया था। पुलिस निपटारा करवाने की सोच रही थी। लेकिन विवाद और बढ़ गया।

एक पति-पत्नी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में विवाद निपटाने के लिए पुलिस ने बुलाया था। दोनों पक्ष महिला थाने में आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए। परिजनों में खूब गालीगलौज हुआ। जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया। इस मारपीट के वीडियो उस वक़्त किसी ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।