मध्य प्रदेश के उज्जैन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को गिराने का मामला तूल पकड़ते जा रहा हैं ।घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है । मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है । हालांकि पटवारी ने आग्रह किया कि दोनो पक्ष शांति बनाए रखें, दोनों ही महापुरुष हम सभी के आदर्श हैं। पटवारी ने कहा कि भाजपा ने देश और प्रदेश में केवल बांटने की राजनीति की है ।
दरअसल उज्जैन के माकड़ोन में दो पक्ष अपने -अपने पूज्यों की मूर्ति को लगाने की बात कर रहे थे । दलित पक्ष जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने की बात कर रहे थे। वही पटेल समाज के लोग सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की बात कर रहें थे । इस बीच दलित समाज के लोगों ने ट्रेक्टर से सरदार की प्रतिमा को गिरा देतें है। इससे क्षेत्र में विवाद की स्थित बन गई है ।
भाजपा पर हमला बोलते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर, कभी रंग और भाषा के नाम पर और अब महापुरुषों तक भी भाजपा की नफरत की राजनीति की आग पंहुच चुकी है। इतना ही नही उन्होनें कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल दोनों ही हमारी प्रेरणा एवं हमारे पूजनीय हैं, उनके नाम पर उग्रता भाजपा सरकार की न केवल असफलता बल्कि भाजपा की अकर्मण्यता भी है।
हालांकि मामले में मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया है और घोर लापरवाही के चलते माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को निलंबित भी किया गया है. वहीं एडिशनल एसपी गुरु पराशर ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शांति स्थापित करवा दी है. स्थिति अभी नियंत्रण में है. उज्जैन जिले से वरिष्ठ अधिकारी एसपी और जिला कलेक्टर बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है।