Akshay Kumar की “पृथ्वीराज” पर बवाल, जनता ने किया विरोध प्रदर्शन

Share on:

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिलहाल कई सारी फिल्मों में काम कर रहे हैं। वहीं जिसकी सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही है वो है “पृथ्वीराज।” आपको बता दें कि, इस पृथ्वीराज को लेकर बवाल शुरू हो गया है। फिल्म का जब पोस्टर रिलीज हुआ तो उस दौरान भी अक्षय कुमार के लुक को लेकर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे थे। जिसके बाद अब अब फिल्म को लेकर अजमेर में विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है।

ALSO READ: इन्दौर पुलिस ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को दी कुछ इस प्रकार विदाई

रिपोर्ट्स के अनुसार अजमेर में फिल्म पृथ्वीराज को लेकर गुर्जर समाज ने प्रदर्शन किया। समाज के लोग रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर भारी संख्या में पहुंचकर रास्ता जाम कर अपना विरोध प्रकट किया। अखिल भारतीय वीर गुर्जर समाज सुधार समिति के अध्यक्ष हरचंद ने बताया कि, आने वाले समय में फिल्म पृथ्वीराज रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर गुर्जर समाज में भारी आक्रोश है। इसको देखते हुए समाज के लोग वैशाली नगर स्थित देवनारायण मंदिर पर इकट्ठा होकर रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर विरोध किया।

अध्यक्ष ने आगे बताया कि समाज की मांग है कि फिल्म पृथ्वीराज का टाइटल बदल कर सम्मानजनक रखा जाए और फिल्म में कहीं भी इतिहास के तथ्यों से खिलवाड़ ना किया जाए जो सत्य है वही दिखाया जाए। साथ ही अगर पृथ्वीराज मूवी की बात की जाए तो इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया है। इसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है। यह फिल्म 22 जनवरी, 2022 को रिलीज की जाएगी। इसमें अक्षय के अपोजिट मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी।