Gold Silver Price Today: नए साल से पहले सोने-चांदी के दामों में हुआ भारी इजाफा, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold Silver Price Today 26 December 2023 : नव वर्ष से पूर्व ही सोने के दामों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा हैं। आज 26 दिसंबर 2023 को गोल्ड सिल्वर के भाव में बड़ा परिवर्तन आया है। आज सोने की कीमत में 220 रुपए की उछाल होकर 63,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंची है, जबकि चांदी के दाम 300 रुपए प्रति किलो बढ़कर 79,000 रुपए हो गए हैं।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

गोल्ड और सिल्वर के रेट्स में निरंतर उलटफेर का क्रम बरकरार हैं। वहीं आज कल इन बड़ी जगहों पर रोजाना स्वर्ण और रजत के आभूषणों में रोजाना अनेकों बदलाव देखने को मिलते हैं। जहां मंगलवार अथवा आज 26 दिसंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 58,400/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 58,550/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 58,200/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 58,400/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज व्यावसायिक सप्ताह के दूसरे दिन अर्थात मंगलवार को मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम स्वर्ण की कीमत (Gold Rate Today) 63,500/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 63,860/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 63,710/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 63,310/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 2023 के अंतिम माह के व्यापारी सप्ताह के पहले दिन मार्गशीर्ष मास के शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी की सोमवार के दिन गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 79,200/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 79,500/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 81,700/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 79,800/- रूपए है।