उत्तराखंड में हो सकता है राजनीतिक फेरबदल, क्या बदलने वाला है CM?

Share on:

नई दिल्ली: उत्तराखंड में एक बार फिर सियासी संकट मंडराता नजर आ रहा है, पिछले कई दिनों से वहां की राजनीतिक परिस्थिति काफी गंभीर चल रही थी, इसी बीच एक नई खबर सामने आ रही है, इस परिस्थिति में आज शाम को CM रावत नई दिल्ली में बीजेपी नेता अनिल बलूनी के घर पहुंचे है, जिसके बाद से कई बातें सामने आ रही है। दरसल इससे पहले भी उत्तराखंड की सियासी परिस्थिति के डामाडोल होने को लेकर संसद भवन में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के केंद्रीय पर्यवेक्षक दुष्यंत गौतम से मुलाकात की, और पार्टी महासचिव बीएल संतोष भी बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं।

बता दें कि उत्तराखंड की सियासत में कुछ नया मोड़ भी आ सकता है, हालही में हुई CM रावत से मंत्रियो और सांसदों के नाराजगी को लेकर भी बाते सामने आई थी जिसके बाद से परिस्थिति सुधरी नहीं है और इस बीच पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से ही अमित शाह के साथ बैठक कर रहे थे जिसमे संगठन महासचिव बीएल संतोष भी बैठक में पहुंचे और जानकारी के अनुसार ये बैठक उत्तराखंड को लेकर यह आयोजित की गई है।

इस बैठक के तुरंत बाद CM रावत भी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के घर मुलाकात के लिए पहुंचे, जिसके बाद सभी के मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे है। क्योंकि पिछले कई दिनों से राज्य के मंत्री और सांसद CM रावत की कार्यशैली को लेकर शिकायत कर रहे है और इसके लिए आलाकमान ने दो पर्यवेक्षक भी राज्य में भेजे थे।

CM रावत के बदले कौन हो सकता है उम्मीदवार-
इन बैठकों के संपंन्न होने के बाद से ही कई खबरे सामने आ रही है जिनके मुताबिक उत्तराखंड के CM को बदलने की बात भी सामने आ रही है ऐसे में प्रश्न ये है की CM रावत की जगह कौन ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार CN त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्थान पर बीजेपी की ओर से धन सिंह रावत या फिर सतपाल महाराज के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है।
हालांकि पार्टी अभी भी विधायकों के बीच मुख्यमंत्री के नाम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है.