शिवानी राठौर, इंदौर : Rangpanchami In Indore – इंदौर की आन-बान-शान मानी जाने वाली ‘रंगपंचमी’ गेर को लेकर जोरों शोरो के साथ तैयारियां की जा रही है. बता दे कि इस बार ये गेर रंगपंचमी के मौके पर 30 मार्च शनिवार को निकाली जायेगी. गेर को लेकर इंदौरवासियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. चारो ओर से राजवाड़ा को ढक दिया गया है ताकिकिसी भी तरह से रंग-गुलाल राजवाड़ा को कलर से खराब ना कर पाएं. क्योंकि राजवाड़ा इंदौर की शान है.
मुख्यमंत्री मोहन यदाव होंगे शामिल
इस साल गेर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होने जा रहे है. बता दे कि इंदौर में निकलने वाली इस गेर में भरी संख्या में लोग हिस्सा लेते है और हर साल लगभग 2-3 लाख से ज्यादा की संख्या में लोग यहां होली खेलने पहुंचते है.
देश-विदेश तक फेमस है इंदौर की ये गेर
इंदौर में निकाली जाने वाली ये रंगारंग गेर देश ही नहीं विदेशो में भी फेमस है. लोग इस गेर में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आते है. क्योंकि यह गेर विश्व की सबसे बड़ी गेर मानी जाती है, इसे यूनेस्को की लिस्ट में भी शामिल किया जायेगा. इस पर विचार किया जाएगा.
टैंकरों से पानी की बौछार और फूलों की होती है बरसात
इस विशाल गेर में टैंकरों से पानी की बौछार के साथ ही रंगारंग फूलों की बरसात की जाती है. साथ ही गेर में मशीनों से गुलाल भी उड़ाया जाता है. रंग के नशे में लोग लाल-पिले कलर में रंगे हुए नजर आते है. क्योंकि मशीनों से उड़ने वाला गुलाल गेर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
गेर की सुरक्षा को लेकर आयुक्त द्वारा बैठक की गई, जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने को लेकर निर्देश जारी किये गए है. साथ ही गैर मार्ग पर निर्माणधीन भवनो पर अनिवार्य रूप से ग्रीन नेट लगवाने के भी निर्देश दिये गये है. बता दे कि गेर पर निगरानी रखने के लिए हर साल कंट्रोल रूम बनाया जाता है, जिससे अधिकारी गेर पर नजरे बनाए हुए रहते है.