इंदौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। आज इंदौर में गर्मी का कहर थोड़ा कम है एवं इंदौर में बादल छाए हुए है। इंदौर में कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय बम के समेत कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी समेत 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इंदौर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। इंदौर में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 25% वोटिंग हो चुकी है।
इंदौर में कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं होने के कारण कांग्रेस नोटा को वोट करने की अपील कर रही थाई। इस के प्रचार के लिए कांग्रेस द्वारा बूथ के बाहर नोटा की टेबल लगाई गयी थी। जिसे बाद में हटवा दिया गया।
नंदा नगर में आपस में भिड़े कार्यकर्त्ता
सूत्रों के मुताबिक, इंदौर के नंदा नगर में सुगनी देवी कॉलेज परिसर में मतदान के दौरान बीजेपी एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ के बीच आपस में झड़प हो गयी। दोनों पार्टिया आपस में ही भीड़ गयी। मौके पर सुरक्षा बल और पुलिस पहुंची और आपस में झड़प कर रहे कार्यकर्ताओं को अलग किया।